IPL 2025
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के तहत शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जाने वाला मुकाबला लगातार बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया। इस निर्णयहीन मैच से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।
इस नतीजे के साथ जहां आरसीबी प्लेऑफ के और करीब पहुंच गई, वहीं केकेआर की इस सत्र की यात्रा समाप्त हो गई। मैच में बारिश शुरू से ही बाधा बनी रही, जिसके चलते टॉस भी नहीं हो सका।
अब आरसीबी 17 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। वहीं केकेआर 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
केकेआर चौथी टीम बनी जो टूर्नामेंट से बाहर हुई
केकेआर आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली चौथी टीम बनी है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (8वें स्थान), राजस्थान रॉयल्स (9वें स्थान) और चेन्नई सुपर किंग्स (10वें स्थान) पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।
आरसीबी ने अब तक 12 में से 8 मुकाबले जीते हैं और 17 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस (16 अंक) को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष पर पहुंच गई है। पंजाब किंग्स 15 अंकों के साथ तीसरे और मुंबई इंडियंस 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है।
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल का शेष सत्र एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। हाल ही में सीजफायर की घोषणा के बाद बीसीसीआई ने संशोधित कार्यक्रम जारी किया।