ख़बरसार

साल के आखिरी दिन बेजुबान के लिए देवदूत बनी एसडीआरएफ

SDRF became an angel for the voiceless
Written by admin

SDRF became an angel for the voiceless

देहरादून। देहरादून के पुलिस चौकी डाकपत्थर द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि शक्ति नहर में एक गाय गिर गयी है। सूचना पर रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम एडिशनल उप निरीक्षक सुरेश तोमर के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF became an angel for the voiceless

SDRF

SDRF became an angel for the voiceless :- एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने अथक प्रयासों से शक्ति नहर में राफ्ट द्वारा उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त गाय को सकुशल बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।

About the author

admin

Leave a Comment