उत्तराखंड • ख़बरसार नव वर्ष की पूर्व संध्या पर SSP देहरादून ने स्वयं मसूरी व देहरादून शहर में निरीक्षण कर लिया सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था का जायजा 10 months agoAdd Commentby admin8 Views Written by admin Arch of law and order देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जनपद के विभिन्न स्थानो पर आयोजित होने वाले आयोजनों के दृष्टिगत क्षेत्र का जायजा लिया गया। इसी क्रम में एसएसपी देहरादून द्वारा स्वंय मसूरी पहुंचकर देहरादून से मसूरी मार्ग पर लगाये गये पुलिस बैरियर एवं चैक प्वाइंटो को चौक किया गया। Arch of law and order :- साथ ही मसूरी पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने वाले कार्यक्रम स्थलों पर जाकर वहां के स्वामियों से वार्ता कर स्पष्ट निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थलो पर पार्किंग व्यवस्था की सम्पूर्ण जिम्मेदार आयोजन स्थल स्वामियों की स्वंय की होगी तथा वहां आने वाले वाहनों से किसी भी प्रकार से यातायात अवरूद्ध नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही एसएसपी देहरादून द्वारा सभी दून वासियों को नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दी गई। FacebookXPinterestLinkedInWhatsApp