खेल उत्तराखंड

देहरादून क्रिकेट लीग 2025 : 28 से अधिक टीमें लेंगी हिस्सा – पीसी वर्मा

Dehradun Cricket League 2025
Written by Subodh Bhatt

Dehradun Cricket League 2025

देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित देहरादून क्रिकेट लीग-2025 का आगाज कल यानी 8 दिसंबर 2025 से हो रहा है। यह टूर्नामेंट 8 जनमरी तक चलेगा। लीग में उत्तराखंड की 28 से अधिक प्रमुख क्रिकेट अकादमियां एवं कालेज क्लब हिस्सा ले रही हैं।

CAU के कन्वीनर पीसी वर्मा ने आज प्रेस को जारी बयान में बताया कि यह लीग चार ग्रुप्स (ग्रुप-1, ग्रुप-2, ग्रुप-3 एवं ग्रुप-4) में खेली जाएगी। सभी मैच टी-20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। लीग के मैच देहरादून के सात अलग-अलग मैदानों पर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें शामिल हैं :
एसजीआरआर मेडिकल क्रिकेट ग्राउंड
जी डी गोयनका स्कूल ग्राउंड
आयुष क्रिकेट अकादमी ग्राउंड
राम राज क्रिकेट अकादमी ग्राउंड
जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल देहरादून ग्राउंड
दून स्ट्राइकर क्रिकेट अकादमी ग्राउंड

लीग में हिस्सा ले रही प्रमुख टीमों में दून स्टार, स्पोर्टिंग क्लब, दून स्ट्राइकर क्रिकेट अकादमी, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, हिमालयन क्रिकेट अकादमी, लॉर्ड्स क्रिकेट अकादमी, श्री सिद्धिविनायक क्रिकेट अकादमी, न्यू एरा क्रिकेट अकादमी, एथ्री स्पोर्ट्स क्लब, ड्रोनाचर्या स्पोर्ट्स अकादमी, श्री गुरु राम राय क्रिकेट अकादमी, अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी सहित कई अन्य नामचीन अकादमियां शामिल हैं।

श्री वर्मा ने आगे कहा, “यह लीग उत्तराखंड के युवा क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मंच प्रदान करेगी। पिछले कुछ वर्षों में राज्य में क्रिकेट का स्तर तेजी से ऊपर उठा है और इस टूर्नामेंट से कई नए प्रतिभावान खिलाड़ी सामने आएंगे। हम सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हैं और दर्शकों से अपील करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में मैदान पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।”

लीग का उद्घाटन मैच 8 दिसंबर 2025 को सुबह 9 बजे जीडी गोयंका स्कूल क्रिकेट ग्राउंड शिमला रोड पर खेला जाएगा।
सभी मैचों की लाइव अपडेट एवं परिणाम क्रिक हीरोज की आधिकारिक वेबसाइट एवं सोशल मीडिया हैंडल पर उपलब्ध रहेंगे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment