HIMALAYI SAMVAD
देहरादून। हिमालय और उत्तराखंड से जुड़े मुद्दों पर गंभीर विमर्श और संवाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘हिमालयी संवाद’ (HIMALAYI SAMVAD) नामक एक नई शैक्षिक एवं जनसरोकार आधारित पहल की शुरुआत की जा रही है। श्रृंखला का पहला कार्यक्रम स्व. मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ (पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड) की स्मृति में उनकी द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर ‘उत्तराखंड की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की दशा–दिशा’ विषय पर 8 दिसंबर को विशेष व्याख्यान आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र, लैंसडौन चौक, देहरादून में सुबह 10:30 बजे आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे डॉ. बी. पी. मैठाणी, पूर्व निदेशक, राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान (NIRD), गुवाहाटी। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में रियर एडमिरल श्री ओम प्रकाश सिंह राणा, एवीएसएम, वीएसएम (सेनि) आमंत्रित हैं।
हिमालयी संवाद कार्यक्रम के संयोजक प्रो.(डाॅ.) सुभाष चंद्र थलेडी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संवाद में शिक्षाविद्, ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञ, पर्यावरणविद, शोधार्थी, शिक्षक एवं समाजसेवी शामिल होंगे। डाॅ. थलेडी ने कहा कि हिमालयी संवाद पहल का उद्देश्य उत्तराखंड और हिमालयी क्षेत्रों के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर रचनात्मक चर्चा के मंच को सुदृढ़ करना है। आगे भी यह श्रृंखला उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में आयोजित की जाएगी। ये सभी आयोजन सर्वथा गैर-राजनीतिक होंगे।


