ख़बरसार उत्तराखंड लोकप्रिय सामाजिक

पर्यावरण मित्रों का सम्मान एवं वर्दी वितरण समारोह संपन्न

respect for environmental friends
Written by admin

respect for environmental friends

श्री बदरीनाथ धाम। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) एवं नगरपंचायत बदरीनाथ के संयुक्त तत्वावधान में बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार पर 23 पर्यावरण मित्रों को नगर पंचायत बदरीनाथ द्वारा सम्मानित किया गया तथा सम्मान स्वरूप वर्दी वितरित की गयी।

Ad

Ad

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने अवगत कराया कि नगर पंचायत बदरीनाथ एवं बीकेटीसी में वर्ष 2023 से हुए एमओयू के तहत श्री बदरीनाथ मंदिर में नगरपंचायत के पर्यावरण मित्र सफाई का कार्य करते है।

Ad

Ad

आज बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद उपाध्यक्ष रामचंद्र गौड़ ने संयुक्त रूप से पर्यावरण मित्रों को सम्मान स्वरूप वर्दी भेंट की तथा पर्यावरण मित्रों के द्वारा बदरीनाथ मंदिर परिसर में की जा रही स्वच्छता व्यवस्था की सराहना की। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ग्रीन – क्लीन उत्तराखंड ” की थीम को साकार किया जा रहा है।

respect for environmental friends

इस अवसर पर नगर पंचायत बदरीनाथ के अधिशासी अधिकारी ( ईओ) सुनील पुरोहित तथा थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने भी पर्यावरण मित्रों का सम्मान किया तथा पर्यावरण मित्रों को प्रेरित किया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि बरसात तथा सर्दी से बचाव करने हेतु उच्च गुणवत्ता के जैकेट एवं लोअर उपलब्ध कराये गये है।

इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, सुपरवाइजर सुशील कुमार, महिला पर्यावरण मित्र पायल, पर्यावरण मित्र प्रदीप आदि भी मौजूद रहे।

About the author

admin

Leave a Comment