उत्तराखंड ख़बरसार धार्मिक पर्यटन सामाजिक

बदरीनाथ मंदिर विवाद: फोटो खिंचवाने पर सख्ती

BKTC photography Controversy
Written by admin

BKTC photography Controversy

  • विवाद करनेवाले शरारती तत्वों की पहचान कर की जायेगी कार्यवाई।
  • मर्यादित ढ़ग से निर्धारित स्थान पर फोटो खींचें।

देहरादून/ गोपेश्वर/ रूद्रप्रयाग: 3 जुलाई। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी )अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार के आगे फोटो खिंचवाने को लेकर हुए विवाद के संबंध में सोशियल मीडिया पर वाइरल पोस्टों का संज्ञान लिया है। कहा कि अमर्यादित व्यवहार करनेवाले शरारती तत्वों की पहचान कर उनपर कार्यवाई की जायेगी।

Ad

Ad

बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि श्री बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम में मंदिर के 50 मीटर के दायरे में फोटोग्राफी तथा किसी तरह की वीडियोग्राफी एवं रील बनाना वर्जित है इस संबंध में बीकेटीसी द्वारा सूचनापट लगाये गये है तथा मंदिर समिति एवं पुलिस प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर से भी सूचना प्रसारित की जाती है।

Ad

Ad

श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार के ठीक आगे सीढ़ियों पर खड़े होकर फोटो खिंचवाने के बजाय तीर्थयात्रियों से अपील है कि सिंह द्वार के आगे निर्धारित खुले परिसर में फोटो खिंचवायें।

तीर्थयात्रियों से अपील की है कि धामों की गरिमा बनाये रखें इस तरह का व्यवहार करने से आम जनमानस में गलत संदेश जाता है।

•प्रेषक मीडिया प्रभारी बीकेटीसी

About the author

admin

Leave a Comment