राजनीति

रानीपोखरी-ऋषिकेश सड़क चौड़ीकरण और स्वामित्व योजना पर राज्यसभा में महेंद्र भट्ट ने उठाए महत्वपूर्ण सवाल

road widening
Written by admin

road widening

देहरादून। राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने रानीपोखरी ऋषिकेश सड़क चौड़ीकरण के मुद्दे को उच्च सदन में उठाया है। वहीं स्वामित्व अधिकार योजना की प्रगति पर मांगी जानकारी अनुशार, अब तक 2.40 करोड़ संपत्ति कार्ड तैयार किए गए हैं।

राज्यसभा में उन्होंने आतारंकित प्रश्न संख्या 2141 के तहत सड़क परिवहन एवं राजमार्ग से यह महत्वपूर्ण जानकारी मांगी। जिसमें पूछा गया कि देहरादून जिले में यातायात सुधार की दृष्टि से रानीपोखरी से ऋषिकेश मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर क्या योजना है? जिसके जवाब में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी की तरफ से जानकारी दी गई कि कांवड़ यात्रा, चारधाम यात्रा आदि के दौरान भानियावाला रानीपोखरी ऋषिकेश मार्ग (एनएच-7 तक स्पर) पर यातायात बढ़ जाता है। इस खंड की कुल लंबाई 19.78 किलोमीटर में से 11.89 किलोमीटर लंबाई बिना पेव्ड शोल्डर के 4-लेन वाली है और 7.89 किलोमीटर 2-लेन की है।

यातायात को सुगम बनाने के लिए, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राज्य में एनएच-7 के भानियावाला-जौलीग्रांट ऋषिकेश स्पर खंड को किमी 0 से किमी 19.780 तक चार/ छह लेन बनाने की परियोजना को सौंप दिया है। इस परियोजना में 3.85 किलोमीटर की लंबाई (चौनेज 0 से चौनेज 3.850) में मौजूदा सड़क को 6-लेन तक चौड़ीकरण करना और शेष 15.93 किलोमीटर लंबाई में पेव्ड शोल्डर सहित 4 लेन बनाना शामिल है।

इसके अतिरिक्त उन्होंने पंचायती राज्य मंत्रालय से ष्गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रणष् (स्वामित्व) योजना के संबंध में जानकारी मांगी। जिसके ज़बाब में पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत 13 मार्च, 2025 तक, 1.61 लाख गांवों में 2.42 करोड़ संपत्ति कार्ड तैयार किए गए है। वहीं कुछ राज्यों में अब तक उक्त योजना के कार्यान्वयन नहीं हो पाया है जिसमें पश्चिमी बंगाल, बिहार, नागालैंड, मेघालय में पूर्व समानांतर प्रक्रिया और चंडीगढ़ में शून्य ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण अभी निर्णय लंबित है।

इसके अतिरिक्त सीमित पायलट कार्यान्वयन वाले राज्यों में तमिलनाडु, तेलंगाना, सिक्किम और कार्यान्वयन निलंबन वाले राज्यों में झारखंड, मणिपुर एवं सीमित कवरेज वाले राज्यों में ओडिशा, असम शामिल हैं।

About the author

admin

Leave a Comment