खेल स्वास्थ्य

उत्तरांचल प्रेस क्लब में शूटिंग प्रतियोगिता और निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन

Uttaranchalpressclub
Written by admin

Uttaranchalpressclub

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब ने आज वर्ष-2025 खेत्र सत्र का शुभारम्भ प्रथम अनिल नेगी स्मृति शूटिंग प्रतियोगिता से आरंभ कर दिया। आज इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मुकेश राजपुत 85 अंक, द्वितीय स्थान पर रश्मि खत्री 82 अंक और तृतीय स्थान पर जितेन्द्र नेगी 73 अंक रहे। इसके अलावा 71 अंक प्राप्त कर संजय नेगी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। मुख्य अतिथि सीआईएमएस कालेज के चेयरमेन ललित जोशी ने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। स्व. अनिल नेगी की धर्मपत्नी पूनम नेगी, अमृतसर आई क्लिनिक के चेयरमेन डॉ. दिनेश शर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी, महामंत्री सुरेन्द्र डसीला, खेल संयोजक अभय कैन्तुरा व कोषाध्यक्ष अनिल चंदोला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर अमृतसर आई क्लीनिक के सहयोग से पत्रकारों व उनके परिजनों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 56 लोगों ने आंखों की जांच कराई।

Ad

Ad
Uttaranchalpressclub

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ललित जोशी ने कहा कि प्रेस क्लब ने अपने सदस्यों की प्रतिभाओं को निहारने के लिए वर्षभर का खेल कैलेंडर तैयार किया है वह सराहनीय है। उन्होंने आज प्रेस क्लब के मंच से पत्रकारों के 100 बच्चों के लिए सीआईएमएस कालेज में टयूशन फीस में माफी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिए और नशे को रोकने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम जरूरी है। नशा आज एक ऐसी समस्या बन चुका है, जो न केवल हमारी युवा पीढ़ी बल्कि पूरे समाज को जकड़ रही है। नशा एक धीमा जहर है जो हमारी जिंदगी को अंदर से खोखला कर देता है। उन्होंने बताया कि आतंकवाद को सबसे ज्यादा फंडिंग नशे के कारोबार से होती है। जाने-अनजाने में नशा करने वाले युवा आतंकवाद को बढ़ावा देते है। हम सबको नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए। श्री जोशी ने कहा कि प्रेस क्लब को भविष्य में कभी भी मेरी आवश्यकता पड़ेगी उसके लिए मैं सदैव तत्पर हूं।

Ad

Ad
Uttaranchalpressclub

इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र कंडारी ने कहा कि प्रेस क्लब में सदस्यों के लिए पूरे वर्ष खेल व अन्य गतिविधियां चलती रहेंगी। उन्होंने बताया कि होली मिलन समारोह में दो अलग-अलग बंपर पुरस्कार निकाले गए थे। उन्होंने बताया कि बंपर पुरस्कार में साईकिल तिलक राज और फ्रीज राजेश पोल खोल बहुगुणा ने जीते। जिन्हें आज इस मंच पर पुरस्कृत किया गया।

Uttaranchalpressclub

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी व संचालन क्लब महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला ने किया।

इस अवसर पर अमृतसर आई क्लीनिक के डॉ. एनएस जंगपांगी, टेक्नीशियन हिफजा महमूद, इकारा नाज, लवकुश पांडे व दून इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग के निदेशक मयंक मारवाह, टेक्नीशियन रोहित प्रजापति के साथ ही प्रेस क्लब वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल, कोषाध्यक्ष अनिल चन्दोला, संयुक्त मंत्री अभय कैंतुरा, रश्मि खत्री, सम्प्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य शूरवीर सिंह भण्डारी, योगेश रतूड़ी, रमन जायसवाल, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत, मनबर सिंह रावत, आदि कई पत्रकार मौजूद रहे।

About the author

admin

Leave a Comment