Newborn Weeks
देहरादून। ग्राफिक एरा अस्पताल में नवजात सप्ताह शुरू हो गया है।
ग्राफिक एरा अस्पताल के नवजात शिशु विभाग ने नवजात सप्ताह और विश्व समयपूर्वता दिवस का आयोजन किया है। इसका उद्देश्य समयपूर्व जन्म लेने वाले शिशुओं और उनके परिवार के जीवन को बेहतर बनाने और उन्हें स्वस्थ व सशक्त भविष्य प्रदान करना है।
![Newborn Weeks](https://harshitatimes.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-16-at-6.23.54-PM-1-1024x683.jpeg)
प्रोफेसर गिरीश गुप्ता ने नवजात शिशु की बुनियादी देखभाल और नवजात शिशु को जन्म घुट्टी और ग्राइप वाटर देने के नुकसान पर जोर दिया। प्रोफेसर एस. एल. जेठानी ने नवजात शिशु को जीवन के पहले मिनट में मिलने वाली देखभाल और नवजात मृत्यु दर को कम करने के महत्व पर जोर दिया।
स्त्री रोग विभाग की डॉ दिव्या मिश्रा ने माँ की प्रसवपूर्व देखभाल और उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था में गर्भ में परिवहन के महत्व पर जानकारी साझा की।
इस अवसर पर नवजात गहन चिकित्सा इकाई से जन्म लेने वाले बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम के संयोजक डा. शांतनु शुभम ने बताया कि इस एक हफ्ते के दौरान समयपूर्व जन्म लेने वाले शिशुओं की देखभाल, सुरक्षा और उनके भविष्य से सम्बन्धित विषयों पर चर्चा की जायेगी साथ ही उनका परिक्षण भी किया जायेगा।