देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य व पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकमणि जखवाल (एल एम जखवाल) और क्लब की वरिष्ठ सदस्य ज्योत्सना के पिताजी मोहनलाल बौंठियाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है।
जखवाल और बौंठियाल का हाल ही में निधन हुआ है। जहां जखवाल जी साप्ताहिक पत्र प्रकाशन के साथ ही अखिल गढ़वाल सभा और कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े थे, वहीं ज्योत्सना जी के पिता बौंठियाल जी भाजपा (पूर्व में जनसंघ) से जुड़े होने के साथ ही पूर्व में वन विकास निगम के अध्यक्ष रहे और सामाजिक क्षेत्र में निरन्तर सक्रिय थे।
क्लब कार्यालय में आज दोपहर हुई शोक सभा में दोनों दिवंगत की आत्माओं की शांति के लिए मौन रखा गया। शोक सभा में अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल, महामंत्री ओपी बेंजवाल, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, पूर्व कोषाध्यक्ष इंद्रेश कोहली, उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के महामंत्री हरीश जोशी, क्लब कार्यकारिणी सदस्य महेश पांडेय, पूर्व सदस्य चांद मोहम्मद, शूरवीर भंडारी, केएस बिष्ट, अफ़ज़ाल अहमद, सागर जोशी आदि मौजूद रहे।
सुबोध भट्ट
(कार्यालय प्रभारी)