खेल

देवभूमि को मिली महत्त्वपूर्ण उपलब्धि उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष व उत्तराँचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष चेतन गुरंग बने टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया पब्लिसिटी कमेटी के चेयरमैन

Written by admin

देहरादून। उत्तराखंड ने देश में विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम फहराया है । इसी कड़ी में उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष व उत्तराँचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष चेतन गुरंग ने टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया पब्लिसिटी कमेटी के चेयरमैन का प्रभावशाली पद प्राप्त किया । उत्तराखंड के लिये ये उपलब्धि गर्व की बात है साथ ही पत्रकार जगत के लिये भी ये हर्ष व गौरव का विषय है ।
टेबल टेनिस को पूरे देश में प्रचार प्रसार व उसके विकास व उत्थान के लिए टेबल टेनिस फेडरेशन ने कई समितियों में महत्वपूर्ण पुनर्गठन किया इसी कड़ी में व्यापक विचार विमर्श के बाद धनराज चौधरी को महासचिव पद के साथ-साथ सीईओ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई । साथ ही पूरे देश मे टेबल टेनिस के व्यापक प्रचार व प्रसार के महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पब्लिसिटी कमेटी के चेयरमैन के रूप में चेतन गुरुंग को यह दायित्व सौंपा गया
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन अपने अध्यक्ष की उपलब्धि पर उनको बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं देती है । और साथ ही आशा करती है कि उनके इस गरिमामय पद का फायदा उत्तराखंड के टेबल टेनिस व यहाँ के खिलाड़ियों को भी उनके खेल के उत्थान में होगा और उत्तराखंड का नाम देश व विदेश में होगा ।

About the author

admin

Leave a Comment