Home देश-विदेश बिना डॉक्टरी सलाह के एक्सरसाइज दिल के लिए खतरनाक

बिना डॉक्टरी सलाह के एक्सरसाइज दिल के लिए खतरनाक

  • आम आदमी भी सीपीआर देकर बचा सकता जीवन
  • उत्तरांचल प्रेस क्लब में कार्डियक डेथ को लेकर जागरूकता अभियान

देहरादून, 26 सितम्बर। श्रीमहंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्यों व पत्रकारों के लिए आज कार्डियक डेथ से बचाव को लेकर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। रिविव हार्ट फाउंडेशन के स्टेट कॉर्डिनेटर व श्रीमहंत इंदिरेश हॉस्पिटल के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. तनुज भाटिया ने हार्ट अटैक और कॉर्डियक अरेस्ट के कारणों, लक्षणों, बचाव के उपायों व कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में दिए जा सकने वाले प्राणरक्षक प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


दोपहर क्लब के डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल सभागार में उत्तराखंड में रिविव फाउंडेशन की ओर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले जागरूकता अभियान का भी शुभारम्भ किया गया। डॉ. भाटिया ने बताया कि अभियान के तहत स्कूलों व विभिन्न संस्थानों में जाकर युवाओं को कार्डियक अरेस्ट और कृत्रिम श्वसन आदि के बारे में बताया जाएगा। गोष्ठी में डॉ. भाटिया ने कहा कि पिछले एक दशक में कार्डियक अरेस्ट के मामले भारत में खासतौर पर तेज़ी से बढ़े हैं। जागरूकता के अभाव में ऐसी स्थिति अक्सर घातक हो जाती है। जबकि, कार्डिएक अरेस्ट की पहचान और इसमें सीपीआर देकर किसी भी पीड़ित की प्राणरक्षा की संभावना को बढ़ाया जा सकता है।
डॉ. भाटिया ने कहा कि सेहतमंद दिखने के लिए युवाओं में स्टेरॉयड लेने की प्रवृत्ति बढ़ गई है। ये उनके स्वास्थ्य खासकर दिल के लिए घातक हो सकती है। जिम में भी बेतरतरीब तरीके से एक्सरसाइज उनके लिए नुकसानदेह है। सामान्य लोगों को भी दिल की बीमारियों से बचने को डॉक्टरी सलाह के बाद ही एक्सरसाइज करनी चाहिए। उन्होंने धूम्रपान, गलत खानपान व बिगड़ी दिनचर्या को हृदयाघात की बड़ी वजह बताया। उन्होंने सुरक्षित एक्सरसाइज एवं एंप्लायमेंट पर जोर दिया। डॉ. भाटिया ने कहा कि हार्ट अटैक और कॉर्डियक अरेस्ट से संबंधित पूर्व लक्षणों को नजरअंदाज न करें। 35 साल की उम्र के बाद लिपिड प्रोफाइल, ईसीजी, टीएमटी आदि सामान्य जांच जरूर कराएं।

सीपीआर देकर बचाएं जिदंगी:
चेन्नई से आईं अलर्ट संस्था की सीपीआर विशेषज्ञ रेखा श्रीकुमार ने
कार्डियक अरेस्ट के दौरान सीपीआर देकर आम आदमी भी लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं, इस बारे में डेमो दिया। कहा कि सीपीआर में छाती को दोनों हाथों से 30 बार दो इंच गहराई तक पंप करना है। इसकी गति एक मिनट में 100 बार होनी चाहिए। उन्होंने कहा एक घंटा गोल्डन ऑवर होता है, कोशिश रहे कि इस बीच मरीज अस्पताल पहुंच जाए।
इस अवसर पर एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. पुनीत ओहरी, उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल, महामंत्री ओपी बेंजवाल, सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन मेंदीरत्ता, वरिष्ठ पत्रकार राघवेश पांडेय, पूर्व महामंत्री गिरधर शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य राजकिशोर तिवारी, महेश पांडे, विनोद पुंडीर, अस्पताल कर्मचारी प्रदीप, राजीव, जोयना, आरती, तन्मय, प्रशांत, महेश, सौरभ, जतिन, रजत आदि मौजूद रहे।
——
डॉ. तनुज भाटिया के अनुसार, इन लक्षणों को गम्भीरता से लें–

– सीने में तेज दर्द
– बिना कारण पसीना आना
बेचैनी अनुभव होना
– जबड़े, गर्दन और पीठ में दर्द होना
– सांस लेने में कठिनाई होना
– सांस छोटी होना
– जल्दी-जल्दी सांस लेना
– चक्कर आना
– पल्स का धीरे-धीरे कम होना
-मानसिक रूप से कुछ सोच या समझ ना पाना

— ये न करें:
– स्मोकिंग न करें। इससे दिल की बीमारी की आशंका 50 फीसदी बढ़ जाती है।
– अपना लोअर बीपी 80 से कम रखें। ब्लड प्रेशर ज्यादा हो तो दिल के लिए काफी खतरा है।
– फास्टिंग शुगर 80 से कम रखें। डायबीटीज और दिल की बीमारी आपस में जुड़ी हुई हैं।
– कॉलेस्ट्रॉल 200 या इससे कम रखें। इसमें भी LDL यानी बैड कॉलेस्ट्रॉल 130 से कम रहना चाहिए। जिनको हार्ट की बीमारी हो, उनका LDL 100 से कम हो तो बेहतर है।
-रोजाना कम-से-कम 45 मिनट सैर और एक्सरसाइज जरूर करें।
– तनाव न लें। दिल की बीमारियों की बड़ी वजह तनाव है।
– रेग्युलर चेकअप कराएं, खासकर अगर रिस्क फैक्टर हैं। साथ ही, कार्ब, नमक और तेल कम खाएं।
– डायबीटीज है तो शुगर के अलावा बीपी और कॉलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल में रखें।
– फल और सब्जियां खूब खाएं। दिन भर में अलग-अलग रंग के 5 तरह के फल और सब्जियां खाएं।
– रेड मीट में कम खाएं। यह वजन बढ़ाने के अलावा दिल के लिए भी नुकसानदेह है।

RELATED ARTICLES

‘विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस’ पर मैक्स ने किया जागरूक

हर्षिता टाइम्स। देहरादून, 6 जून: ब्रेन ट्यूमर तेजी से युवा और बूढ़े समान रूप से प्रभावित कर रहे हैं। ये घातक और सौम्य हो सकते...

डॉ० पसबोला प्रशिक्षण प्राप्त कर बने सर्टीफाइड रेकी हीलर 

हर्षिता टाइम्स। देहरादून: मंगलवार को डॉ० डी० सी० पसबोला को FRIENDS OF HAPPINESS FOUNDATION, New Delhi द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात स्वाभास रेकी हीलर...

22 दिनों से लापता 14 वर्षीय हिमांशु एम्स की मदद से घर वापस लौटा

हर्षिता टाइम्स। ऋषिकेश, 2 जून। पिता के द्वारा प्रताड़ित किए जाने और रोज-रोज की डांट से क्षुब्ध होकर 14 साल का एक नाबालिग घर छोड़कर...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

‘विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस’ पर मैक्स ने किया जागरूक

हर्षिता टाइम्स। देहरादून, 6 जून: ब्रेन ट्यूमर तेजी से युवा और बूढ़े समान रूप से प्रभावित कर रहे हैं। ये घातक और सौम्य हो सकते...

शिक्षा विभाग और डीसी के बीच एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

हर्षिता टाइम्स। देहरादून। शिक्षा विभाग और डेवलपमेंट कंसोर्टियम ने उत्तराखंड में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए समझौते पर...

डॉ० पसबोला प्रशिक्षण प्राप्त कर बने सर्टीफाइड रेकी हीलर 

हर्षिता टाइम्स। देहरादून: मंगलवार को डॉ० डी० सी० पसबोला को FRIENDS OF HAPPINESS FOUNDATION, New Delhi द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात स्वाभास रेकी हीलर...

स्पा सेन्टर में अनैतिक देह व्यापार का खुलासा, 13 युवतियां हिरासत में

राज्य महिला आयोग ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम समेत पुलिस की टीम के साथ कि छापेमारी हर्षिता टाइम्स। देहरादून। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष...

1425 अभ्यर्थियों को उत्तराखण्ड पुलिस में मिली नियुक्ति

हर्षिता टाइम्स। देहरादून, 6 जून। पुलिस लाईन, देहरादून में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 55 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र...

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बनें लीगल सेल : उमाकांत लखेड़ा

उत्तरांचल प्रेस क्लब के संवाद कार्यक्रम में बोले वरिष्ठ पत्रकार हमारा अस्तित्व अपनी माटी से हर्षिता टाइम्स। देहरादून, 5 जून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में सोमवार...

बिग बेक्रिंग: देहरादून में अतीक अहमद का घर किया ध्वस्त

हर्षिता टाइम्स। देहरादून। कोतवाली नगर में दर्ज मु0अ0सं0- 568/22 अंतर्गत गैंगस्टर एक्ट में दौराने तफ़्तीश विवेचक/प्रभारी निरिक्षक बसंत विहार द्वारा गैंग के मुखिया अतीक अहमद...

जंगलों व वाहनों में शराब पीने वालों लोगों पर कार्रवाई

हर्षिता टाइम्स। जौलीग्रांट। रानीपोखरी पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत नदी, नालों, जंगल, वाहनों मैदान व स्टेडियम नागाघेर में बैठकर शराब, हुक्का आदि पीने व...

CM ने चम्पावत को दी 50 करोड़ की योजनाओं की सौगात

हर्षिता टाइम्स। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत विधायक के तौर पर एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर चम्पावत वासियों को 50.54 करोड़ की...

CS संधु ने मसूरी माल रोड के सुधारीकरण पर दिया जोर

हर्षिता टाइम्स। देहरादून: मुख्य सचिव एस. एस. संधु ने आज मसूरी माल सौन्दर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को मॉल रोड का कार्य...