राजनीति

कांग्रेस की प्रदेश समन्वय समिति की बैठक: निकाय चुनावों और केदारनाथ उपचुनाव की रणनीति पर मंथन

congress co-ordination committee
Written by admin

congress co-ordination committee

देहरादून। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने की, जिसमें कांग्रेस के सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा की विशेष उपस्थिति रही। इस बैठक में आगामी निकाय चुनावों और केदारनाथ उपचुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बैठक में पार्टी द्वारा हाल ही में किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा, “कठिन परिस्थितियों के बावजूद हमारे कार्यकर्ताओं ने पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ काम किया है, जिसका नतीजा बद्रीनाथ और मंगलौर उपचुनाव की जीत है। हमें इसी जोश के साथ निकाय और केदारनाथ उपचुनाव में भी सफलता हासिल करनी है।”

माहरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा, “भाजपा सरकार के दौरान महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों और गरीबों पर हो रहे अत्याचार का करारा जवाब देना है। हमें निकाय चुनावों में भाजपा को उसकी असल ताकत का एहसास दिलाना है। कांग्रेस पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी और समन्वय समिति की बैठकें समय-समय पर आयोजित की जाती रहेंगी।”

सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि निकाय और केदारनाथ उपचुनाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हैं। “हमें इन चुनावों को चुनौती के रूप में लेना होगा और जनता के समक्ष भाजपा सरकार के खिलाफ सैकड़ों मुद्दे मजबूती से उठाने होंगे। हमें ऐसे प्रत्याशी चुनने होंगे जो जीतने की क्षमता रखते हों।

उन्होंने बद्रीनाथ और मंगलौर उपचुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई दी और भविष्य में भी इस जीत के क्रम को बनाए रखने की अपील की। उन्होंने नेताओं को सलाह दी कि वे अपनी बात पार्टी मंच पर रखें और अनुशासन का पालन करें। “अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी बैठक में अपनी राय रखते हुए कहा कि नगर निगमों पर प्रभारी के साथ-साथ सहप्रभारी भी नियुक्त किए जाने चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रभारियों की नियुक्ति जल्द की जाए ताकि उन्हें प्रत्याशी चयन के लिए पर्याप्त समय मिल सके और संगठन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सके।

बैठक के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने निकाय चुनावों और केदारनाथ उपचुनाव में सफलता के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर भाजपा के खिलाफ मजबूती से संघर्ष करने का संकल्प लिया।

About the author

admin

Leave a Comment