धार्मिक

श्री बदरीनाथ धाम में नंदाष्टमी पर्व का शुभारंभ

Nandastami Festival
Written by admin

Nandastami Festival

श्री बदरीनाथ धाम। बदरीनाथ धाम में नंदाष्टमी का पर्व का शुभारंभ हो गया है। बामणी स्थित मां नंदा मंदिर में नंदा महोत्सव के अवसर पर पूजा-अर्चना शुरू हो गयी तथा आज मां नंदा, कुबैर कैलाश के पश्वाओं के आव्हान के साथ मां नंदा को चढाने हेतु फूलों लिए भक्तगण उच्च हिमालयी बुग्याल कैलाश पर्वत की ओर प्रस्थान हो गये है।
कल मां नंदा को समर्पित करने हेतु फूलों की कंडियो के साथ श्रद्धालु भक्त बामणी गांव पहुंचेगे। तीन-दिवसीय नंदा महोत्सव बृहस्पतिवार तक चलेगा।

नंदाष्टमी के शुभारंभ अवसर पर श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) उपाध्यक्ष किशोर पंवार, नंदा माता पश्वा भगत मेहता, कुबेर पश्व अखिल पंवार, कैलाश पार्श्व सत्यम राणा, फूल लाने हेतु गये भक्त (फुलारी) रितेश सनवाल, प्रवेश मेहता, सार्थक भट्ट, प्रसन्न मेहता युवक मंगल दल से अमन भट्ट, अतिशय भट्ट, निश्चय मेहता, महिला मंगल दल बीना पंवार, संगीता मेहता, सविता मेहता, मनोरमा मेहता, सरिता रावत, पुन्नी देवी, सहित विकास सनवाल अमित पंवार,हरेंद्र कोठारी आदि सभी श्रद्धालु पूजा-अर्चना में शामिल हुए। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु एवं तीर्थयात्री भी मां नंदा मंदिर दर्शन हेतु पहुंचे।

इससे पहले देवपश्वागण तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे जहां बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार तथा प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी ने देव पश्वागणों का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया तथा भक्तों को फूल लाने हेतु कैलाश पर्वत की ओर रवाना भी किया। इस अवसर पर महिला मंगल दल बामणी ने मां नंदा जागर गाकर सभी को भावविभोर कर दिया।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ मंदिर में नंदा अष्टमी के अवसर पर रोट का प्रसाद चढ़ाया गया। बदरीनाथ मंदिर परिसर में मां नंदा के अलावा हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की गयी हनुमान मंदिर में आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल तथा वेदपाठी आचार्य रविंद्र भटृ, आचार्य अमित बंदोलिया ने हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना संपन्न की।

इस अवसर पर बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, स. नोडल अधिकारी राजेंद्र सेमवाल, जगमोहन बर्त्वाल संतोष तिवारी, लेखाकार भूपेंद्र रावत, संदेश मेहता, केदार सिंह रावत, संजय तिवारी अजय सती,अनसुया नौटियाल वैभव उनियाल, योगंबर नेगी,राजेंद्र पुरोहित,सत्येन्द्र चौहान,संजय भंडारी, सतीश मैखुरी, मनमोहन नेगी, रत्नेश पंवार नारायण भट्ट, सत्येन्द्र झिंक्वाण,हरीश जोशी,दिनेश भट्ट, अमित डिमरी, नरेंद्र नेगी,राहुल मैखुरी , हरीश बिष्ट आदि शामिल रहे।

वहीं श्री बदरीनाथ धाम में गणपति की मूर्ति को विसर्जित किया गया इससे पहले भगवान गणेश जी की शोभा बदरीनाथ मंदिर पहुंची गणपति के जयकारों के साथ शोभायात्रा ने टैक्सी स्टैंड से बदरीनाथ मंदिर तक का भ्रमण किया। बाद में गांधी घाट अलकनंदा नदी तट पर गणपति बप्पा की मूर्ति को विसर्जन किया गया।

इस अवसर बदरीश युवा पुरोहित संगठन के पदाधिकारीगण श्रीकांत बडोला, प्रवीण ध्यानी, आशीष कोटियाल गौरव पंचभैया प्रदीप भट्ट, तथा मंदिर समिति अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे‌।

About the author

admin

Leave a Comment