Angry Gajraj
देहरादून–हरिद्वार हाइवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा और मणिमाई माता मंदिर के बीच एक विशालकाय हाथी ने कांवड़ियों के सामान से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को पलटा दिया। हाथी ने मौके पर जमकर उत्पात मचाया।
लच्छीवाला टोल प्लाजा और मणिमाई मंदिर के मध्य कांवड़ियों के लिए भंडारे, पंडाल आदि लगाए गए हैं। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। घटना में एक कांवड़ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे लच्छी वाला टोल प्लाजा की इमरजेंसी एंबुलेंस से पहले डोईवाला हॉस्पिटल भेजा फिर वहां से हेयर सेंटर रेफर किया।
लच्छी वाला और टोल प्लाजा पर अक्सर हाथियों का आवागमन होने से हर समय खतरा बना रहता हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लच्छीवाला वन रेंज की टीम और डोईवाला कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।