Tragic accident on Chakrata road
- 400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, तीन युवकों की मौत, एक घायल
- SDRF व स्थानीय पुलिस की संयुक्त रेस्क्यू टीम ने चलाया बचाव अभियान
देहरादून। चकराता मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब एक वाहन जजरेड़ के समीप अनियंत्रित होकर लगभग 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस भीषण दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल अवस्था में किसी तरह बच निकला।
घटना की सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट डाकपत्थर और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। बेहद दुर्गम और चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थिति में भी टीमों ने जोखिम उठाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया।
बचाव दल ने गहरी खाई में उतरकर एक घायल युवक को सुरक्षित बाहर निकाला, जिसकी पहचान मयंक चौहान (पुत्र चमन चौहान), निवासी मटियावा, तहसील चकराता, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई। मयंक ने बताया कि वाहन में कुल चार लोग सवार थे।
इसके बाद SDRF और पुलिस टीम द्वारा व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें तीन युवकों के शव बरामद किए गए। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई—
- मुकेश राणा (21), पुत्र टीकम सिंह राणा, निवासी कोटी कनासर, थाना कसी
- प्रियांशु चौहान (22), पुत्र जयप्रकाश चौहान, निवासी जगतपुर खादर तिलवाड़ी, सहसपुर; अध्ययनरत – देवभूमि यूनिवर्सिटी
- दीपक सती (25), पुत्र कुलानंद सती, निवासी भाऊवाला