ख़बरसार लोकप्रिय

Free aadhaar update का आखिरी मौका: सिर्फ तीन दिन बचे, वरना चुकानी होगी फीस

Free aadhaar update
Written by admin

Free aadhaar update

नई दिल्ली।अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड में जरूरी अपडेट नहीं कराए हैं, तो सतर्क हो जाइए। फ्री में आधार अपडेट कराने की अंतिम तारीख 14 जून 2025 है, यानी अब केवल तीन दिन ही शेष हैं। इसके बाद आधार में बदलाव के लिए 50 रुपये तक का शुल्क देना होगा।

Ad

Ad

क्यों जरूरी है आधार अपडेट?
सरकारी योजनाओं का लाभ हो या बैंक में खाता खोलना—हर जगह आधार कार्ड एक अहम पहचान दस्तावेज बन गया है। UIDAI के नियमों के अनुसार, हर व्यक्ति को हर 10 साल में एक बार अपना आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी होता है, खासतौर से जिन लोगों ने अब तक कोई अपडेट नहीं कराया है।

Ad

Ad

Free aadhaar update ऑनलाइन भी कर सकते हैं अपडेट :

आधार अपडेट कराने के लिए आपको जरूरी नहीं कि सेवा केंद्र ही जाना पड़े। UIDAI की वेबसाइट [https://uidai.gov.in/](https://uidai.gov.in/) के जरिए आप ऑनलाइन भी अपडेट रिक्वेस्ट कर सकते हैं। हालांकि नाम, जन्मतिथि, जेंडर या बायोमैट्रिक जैसी जानकारियों को अपडेट कराने के लिए आधार सेवा केंद्र पर जाना अनिवार्य है।

Free aadhaar update डिजिटल आधार ऐप से मिलेगी राहत

सरकार जल्द ही आधार ऐप लॉन्च करने जा रही है, जिससे आपको होटल, एयरपोर्ट या सिम कार्ड खरीदते समय आधार की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं रहेगी। यह ऐप आपकी पहचान को डिजिटल रूप से प्रमाणित करेगा और डाटा मिसयूज की आशंका को कम करेगा।

अब क्या करें?
अगर आपने पिछले 10 साल में अपने आधार में कोई अपडेट नहीं कराया है, तो जल्द से जल्द नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाएं या UIDAI पोर्टल के जरिए ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करें। तीन दिन बाद यह सेवा मुफ्त नहीं रहेगी।

नहीं देनी होगी आधार की फोटोकॉपी
हाल ही में सरकार ने आधार ऐप को भी लॉन्‍च किया है। बहुत जल्‍द यह आम लोगों के इस्‍तेमाल के लिए उपलब्‍ध होगा। इसके बाद लोगों को होटल, एयरपोर्ट या सिम खरीदते समय अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं रहेगी। वह अपनी पहचान डिजिटल तरीके से करा पाएंगे। कई लोग शिकायत करते थे कि उनके आधार कार्ड की फोटोकॉपी का गलत इस्‍तेमाल किया जा सकता है। ऐप आने के बाद लोगों को आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी।

About the author

admin

Leave a Comment