Chhabil
देहरादून के राजपुर रोड स्थित दिलाराम चौक पर सिखों के पंचम गुरु, गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस के पावन अवसर पर राज प्लाजा एसोसिएशन द्वारा “छोले और मिठे पानी की छबील लंगर” का आयोजन किया गया। इस सेवा में एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने मिलकर राहगीरों व आमजन को ठंडे मीठे पानी और छोले का प्रसाद वितरित किया।
कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर ने भी सहभागिता निभाई और स्वयं लंगर बांटते हुए श्रद्धालुओं की सेवा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा सिख धर्म हमें संघर्ष, एकता और निस्वार्थ सेवा का संदेश देता है। गुरु अर्जन देव जी का बलिदान मानवता की सेवा और सच्चाई की रक्षा का प्रतीक है।
उन्होंने आगे कहा कि जाति, धर्म या वर्ग का भेद किए बिना समाज की सेवा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
लंगर सेवा में राज प्लाजा एसोसिएशन के प्रमुख सदस्य हरदीप सिंह, बलदेव सिंह, राजन कपूर, तरुण कुमार, अशोक नारंग सहित सभी साथियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जनसेवा का संदेश दिया।