ख़बरसार लोकप्रिय

मिस उत्तराखंड-2025 की विनर को डायरेक्ट मिलेगी फेमिना मिस इंडिया में एंट्री

miss uttarakhand-2025
Written by admin

miss uttarakhand-2025

देहरादून। सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से सेंटरियो मॉल में मिस उत्तराखंड-2025 के लिए ऑडिशन लिए गए। इस दौरान राज्यभर से करीब दो सौ से अधिक प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया। इन प्रतिभागियों के लिए पहली बार ऐसा मौका होगा जबकि ग्रैंड फिनाले में चुनी जाने वाली विनर को फेमिना मिस इंडिया में डायरेक्ट एंट्री मिल सकेगी।

Ad

Ad

सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से उत्तराखंड में करीब 20 सालों से मिस उत्तराखंड पीजेंट का आयोजन कराया जा रहा है। मिस उत्तराखंड-2025 की तैयारिया भी जोरो पर हैं। इसी क्रम में बुधवार को न्यू कैंट रोड स्थित सेंटरियो मॉल के छठे फ्लोर में स्थित हॉल में प्रतिभागियों का ऑडिशन राउंड कराया गया। जिसमें देहरादून सहित, हरिद्वार, ऋषिकेश, उत्तरकाशी, नैनीताल, रुद्रपुर पिथौरागढ़, चमोली सहित सभी 13 जिलों की 18 से 26 वर्षीय लड़कियों ने हिस्सा लिया।इस दौरान उन्होंने अपना इंट्रोडक्शन दिया और वॉक की। इसके साथ ही इन प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले से पहले अलग- अलग राउंड्स से गुजरना होगा।

Ad

Ad

इस मौके पर सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी ने बताया कि पहली बार उत्तराखंड की लड़कियों को बड़े प्लेटफॉर्म पर डायरेक्ट एंट्री का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि पहले तक फेमिना मिस इंडिया में भागीदारी निभाने के लिए दिल्ली जाकर अलग से ऑडिशन देना होता था, लेकिन ये पहला मौका होगा जबकि मिस उत्तराखंड-2025 की विनर को सीधे ही फेमिना मिस इंडिया में एंट्री मिल जाएगी।

डायरेक्टर राजीव मित्तल ने बताया कि ये वाकई में हमारे लिए बेहद ही गौरव की बात होगी और इससे इस बार की प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक है। उन्होंने बताया कि सिनमिट कम्युनिकेशंस जल्द ही उत्तराखंड की प्रतिभाओं के लिए कुछ और अच्छे अवसर लाने के प्रयास में है।इस मौके पर मिस उत्तराखंड-2024 तान्या सिंह, फर्स्ट रनरअप शिवांगी रावत, थर्ड रनअप काव्या सती, फोर्थ रनरअप कशिश गोयल, कोरियोग्राफर जैज पुष्कर सोनी, कॉर्डिनेटर हिमानी रावत, मिस उत्तराखंड-2022 और फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट ऐश्वर्या बिष्ट आदि उपस्थित थे।

About the author

admin

Leave a Comment