Bootcamp 2025
- युवा नौकरी मांगने के बजाय देने वाले बनें – उनियाल
देहरादून। स्टार्टअप उत्तराखंड के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक स्टार्टअप आईडियाज प्रस्तुत किए। राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता विकास परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती विनोद उनियाल ने छात्र-छात्राओं से नौकरी मांगने वाले के बजाय नौकरी देने वाला बनने का आवाहन किया।
विनोद उनियाल ने आज स्टार्टअप उत्तराखंड कैंप के समापन सत्र को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि नवाचार व स्वरोजगार के माध्यम से छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा। आज के समय में लोग घर बैठकर ही सफल उद्यमी बन रहे हैं, इसलिए युवाओं को नौकरी मांगने के बजाय नौकरी देने वाला बनाने पर जोर दिया जाना चाहिए।
उन्होंने ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला का उल्लेख करते हुए कहा कि मेहनत, लगन व कुछ बड़ा करने की सोच ने उन्हें सफलता के इस मुकाम तक पहुंचाया है। ग्राफिक एरा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं आज विश्व स्तर पर देश का परचम लहरा रहे हैं। डॉ. घनशाला राज्य व देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
बूट कैंप में छात्र-छात्राओं ने दूरस्थ इलाकों की निगरानी व आपदाओं में बचाव कार्य करने वाला मॉडल, लोकल तकनीशियंस को मंच देने वाला ऐप, छोटे व्यापार को मीडिया इनफ्लुएंसर से जोड़ने वाला ऐप, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकों पर आधारित वियरेबल और पेड़- पौधों की देखभाल करने वाले डिवाइस जैसे स्टार्टअप आइडियाज प्रस्तुत किए। उन्होंने प्रोफेशनल्स की तरह ही अपने आइडियाज विशेषज्ञों को समझाए।
स्टार्टअप उत्तराखंड बूट कैंप का आयोजन उत्तराखंड के उद्योग निदेशालय ने जिला उद्योग केंद्र आईआईटी रुड़की के टेक्नोलॉजी इन्नोवेशन एंड डेवलपमेंट ऑफ़ एंटरप्रेन्योरशिप सोसाइटी और ग्राफिक एरा के टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (टीबीआई) के सहयोग से किया।