खेल देश-विदेश

“कलर्स ऑफ़ उत्तराखंड” ने 38वें राष्ट्रीय खेल के जश्न का मंच सजाया

38th National Games Celebration
Written by admin

38th National Games Celebration

देहरादून: उत्तराखंड की जीवंतता और सांस्कृतिक विविधता “कलर्स ऑफ़ उत्तराखंड” कार्यक्रम में पूरी तरह से झलक उठी। यह भव्य आयोजन 38वें राष्ट्रीय खेल से पूर्व कराया गया, जिसका उद्देश्य आम जनता में राष्ट्रीय खेल के प्रति जागरूकता फैलाना था। राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित किए जाएंगे। देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम ने खेल, संस्कृति और विरासत का अनूठा संगम प्रस्तुत किया, जिससे उपस्थित दर्शकों को एक अविस्मरणीय अनुभव मिला।

शाम की शुरुआत राष्ट्रीय खेल के मैस्कॉट “मौली” के साथ हुई, जिसने दर्शकों को जोश और उत्साह से भर दिया। हिमालयन मोनाल पर आधारित मौली, राज्य की प्राकृतिक सुंदरता और ऊर्जा का प्रतीक है, और इसकी खास उपस्थिति ने दर्शकों को आकर्षित किया।

38th National Games Celebration

इसके बाद, हिमनाद बैंड की धमाकेदार प्रस्तुति ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया। लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक नृत्य ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को मंच पर जीवंत कर दिया। इसके साथ ही, शिवानी भागवत ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का एक खास आकर्षण खेल फैशन शो रहा, जिसमें मॉडल्स ने एथलिट ट्रैक्स में रैंप पर चलकर खेल भावना और फैशन का अनूठा संगम प्रस्तुत किया। यह दृश्य दर्शकों के लिए एक अनोखा अनुभव था और खेलों के प्रति उत्साह को बढ़ाने का माध्यम बना।

इस कार्यक्रम से पूर्व माननीय खेल मंत्री रेखा आर्या ने सभी को आमंत्रित करते हुई कहा, “38 वें राष्ट्रीय खेल के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और आज इसी क्रम में राजधानी देहरादून में भी राष्ट्रीय खेल के तहत ‘’कलर्स ऑफ़ उत्तराखण्ड”कार्यक्रम आयोजित हो रहा जिसके माध्यम से उत्तराखण्ड की संस्कृति और परंपराओं को दर्शाया जा रहा और राष्ट्रीय खेल के लिए भी आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रीय खेल के महा आयोजन में जन गण मन को जोड़ा जा रहा है । मैं प्रदेश के लोगों को आमंत्रित करती हूँ कि वे भी खेलों के महाकुंभ का हिस्सा बनकर ऐतिहासिक क्षणों के साक्षी बने।”

इस साल के राष्ट्रीय खेल का आयोजन एक ऐतिहासिक अवसर के रूप में भी यादगार रहेगा, क्योंकि यह उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष में हो रहा है। ‘कलर्स ऑफ़ उत्तराखंड’ कार्यक्रम ने राज्य की प्रगति और विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान को उजागर किया।

उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है, और यह उत्सव राष्ट्रीय खेल की शुरुआत का प्रतीक है, जो देशभर के खेल प्रेमियों और सांस्कृतिक उत्साही लोगों को एक साथ लाने का काम करेगा। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेल 2025 का उद्घाटन करेंगे।

About the author

admin

Leave a Comment