राजनीति

कांग्रेस में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं: 6 साल के लिए 18 नेता निष्कासित

Indiscipline in Congress
Written by Subodh Bhatt

Indiscipline in Congress

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर निकाय चुनाव में विभिन्न नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडने वाले कांग्रेसजनों एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पार्टी नेताओं को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है।

WhatsApp Image 2025 01 10 at 2.38.49 PM
WhatsApp Image 2025 01 10 at 2.38.48 PM

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करन माहरा के सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह ने बताया कि जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगणों के अनुरोध पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा द्वारा रूडकी में मेयर पद के खिलाफ अपनी पत्नी को बागी के रूप में चुनाव लड़ा रहे पूर्व मेयर यशपाल राणा, रूद्रप्रयाग से बागी उम्मीदवार संतोष रावत, उखीमठ से बागी उम्मीदवार कुब्जा धर्मवाण, नगर पालिका बागेश्वर से बागी कवि जोशी, कोटद्वार में बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह रावत, ऋषिकेश नगर निगम में बागी उम्मीदवार दिनेशचन्द मास्टर एवं महेन्द्र सिंह, चमोली जनपद के गौचर से बागी उम्मीदवार सुनील पंवार, कर्णप्रयाग से गजपाल लाल सैनी, अनिल कुमार एवं अनीता देवी, गैरसैण से पुष्कर सिंह रावत, पीपलकोटी से आरती नवानी, टिहरी के नगर पालिका चम्बा से बागी प्रीति पंवार, घनसाली से विनोद लाल शाह एवं नगर पालिका टिहरी से भगत सिह नेगी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

WhatsApp Image 2025 01 10 at 2.38.46 PM 1
WhatsApp Image 2025 01 10 at 2.38.45 PM
WhatsApp Image 2025 01 10 at 2.38.46 PM

उन्होंने कहा कि उपरोत सभी कांग्रेसजनों की पार्टी विरोधी गतिविधियो को पार्टी नेतृत्व ने गम्भीरता से लिया तथा नाम वापसी के लिए कांग्रेस नेतृत्व के अनुरोध के बावजूद उनके द्वारा किये जा रहे कृत्य को पार्टी अनुशासन के खिलाफ मानते हुए उन्हें पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित करने का निर्णय लिया है।

अमरजीत सिंह ने यह भी जानकारी दी कि इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा द्वारा पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु केन्द्रीय नेतृत्व से आग्रह किया गया है तथा युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेन्द्र महर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने हेतु युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को संस्तुति की गई है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक अनुशासित संगठन है तथा इसमें यदि अनुशासनहीनता होती है तो उसे कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा तथा जो भी पार्टी अनुशासन की लाईन पार करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment