independence day parade rehearsal
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आगामी 78वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाली रैतिक परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में अधीनस्थ अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को अन्य सम्बंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समय से सारी व्यवस्थाये पूर्ण करने के निर्देश दिये गए।
![independence day parade rehearsal](https://harshitatimes.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-13-at-6.10.59-PM-1024x683.jpeg)
उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि मुख्य समारोह में शामिल होने वाले विशिष्ट अतिथियों और महानुभावों की सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाए। इसके अतिरिक्त समारोह में आने वाले अथितिगणो, व्यक्तियो के वाहनों की पार्किंग पूर्व में चिन्हित किये गए पार्किंग स्थलों में ही कराने के निर्देश दिए गए।
इस वर्ष स्वतन्त्रता दिवस की परेड में 10 प्लाटूनो द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, जिसमें एक प्लाटून देहरादून पुलिस, एक प्लाटून आई0टी0बी0पी0, एक प्लाटून सीआरपीएफ, एक प्लाटून हरियाणा पुलिस, 02 प्लाटून 40 वी वाहिनी पीएसी, एक प्लाटून महिला 40 वी वाहिनी पी0ए0सी0, एक प्लाटून पीआरडी, एक प्लाटून होमगार्ड तथा एक प्लाटून एन0सी0सी0 बॉयज का है।