ख़बरसार शिक्षा

फ्रैंक एंथोनी अखिल भारतीय अंतर वि़द्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता 12 अगस्त को

debate competition 2024
Written by admin

debate competition 2024

देहरादून। द हैरिटेज स्कूल फ्रैंक एंथोनी अखिल भारतीय अंतर वि़द्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024 द्वितीय श्रेणी का आयोजन 12 अगस्त को किया जायेगा। इस दौरान देशभर के ग्यारह प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्र छात्रायें प्रतिभाग करेंगें।

यहां जानकारी देते हुए द हैरिटेज स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर अंजू त्यागी ने बताया द हैरिटेज स्कूल फ्रैंक एंथोनी अखिल भारतीय अंतर वि़द्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024 द्वितीय श्रेणी के साथ ही दसवीं कक्षा और उससे नीचे की कक्षाओं के लिए चरण द्वितीय का आयोजन 12 अगस्त को किया जायेगा।

इस दौरान काउंसिल स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के आयोजन के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को तराशने के लिए यह मंच प्रदान करने पर हमें गर्व है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता की मेजबानी मिलने से स्कूल परिवार अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का निर्णय शहर के प्रतिष्ठित शिक्षकों के एक पैनल द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वाद विवाद प्रतियोगिता में लॉ मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज लखनऊ, सेंट स्टीफन्स स्कूल चंडीगढ़, सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल कानपुर, सेंट कबीर स्कूल हिसार, सेंट पॉल स्कूल राजकोट, सेंट जोजफ्स कॉन्वेंट स्कूल जालंधर, स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल गुरू ग्राम, अतुल वि़द्यालय जिला वलसाड गुजरात, द श्रीराम मिलेनियम स्कूल नोएडा और होली हार्ट प्रेसीडेंसी स्कूल अमृतसर प्रतिभाग कर रहे है।

About the author

admin

Leave a Comment