Placements abroad
देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य के 1500 युवाओं की विदेशों में प्लेसमेंट का लक्ष्य दिसंबर 2024 तक अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। ओवरसीज प्लेसमेंट कार्यक्रम के तहत, राज्य सरकार युवाओं को वैश्विक अवसर प्रदान करने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। अभी तक 23 छात्रों को जापान में केयर गिवर के रूप में भेजा जा चुका है, और जल्द ही 30 नर्सिंग स्टाफ का एक और बैच जापान के लिए प्रशिक्षण शुरू करेगा।
इस पहल के तहत, कौशल विकास विभाग ने Navis, Learnet, Genrise, और Envertis जैसी चार प्रमुख एजेंसियों को सूचीबद्ध किया है। मुख्य सचिव ने सभी शैक्षणिक संस्थानों में एक दिन की वर्कशॉप आयोजित करने और ओपन विज्ञापन जारी करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि अधिक से अधिक युवा इस कार्यक्रम से जुड़ सकें।
इसके साथ ही, राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं को अंग्रेजी भाषा की बाध्यता के कारण इस अवसर से वंचित न होना पड़े, इसके लिए आईटीआई में स्पोकन इंग्लिश के कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया गया है। अक्टूबर में, 10 बड़े मार्केटिंग इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे, जिससे युवाओं को इस कार्यक्रम के बारे में और अधिक जानकारी मिल सके।
राज्य सरकार द्वारा अडानी ग्रुप और टाटा टेक्नोलॉजीज जैसी प्रमुख कंपनियों के साथ मिलकर वैश्विक स्तर के स्किल पार्क और आईटीआई के विकास की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं। इन प्रयासों का उद्देश्य राज्य के युवाओं को न केवल विदेशों में बल्कि देश के भीतर भी बेहतर अवसर प्रदान करना है।
बैठक में वाइस चैयरमेन सेतु आयोग राजशेखर जोशी, सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव सचिन कुर्वे सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।