लोकसभा चुनाव 2024

DM तथा SSP ने पोलिंग पार्टियों को रवाना करने हेतु की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Lok Sabha Election 2024
Written by Subodh Bhatt

Lok Sabha Election 2024

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष्य में 19 अपै्रल को होने वाली मतदान प्रक्रिया के लिए जनपद के समस्त मतदान केंद्रों के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम से पोलिंग पार्टियों रवाना को रवाना किया जा रहा है, जिनमे से जनपद के दुरस्त क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों के लिए 122 पोलिंग रवाना हुई।

Lok Sabha Election 2024 :- इस दौरान जिलाधिकारी देहरादून तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टियों को रवाना करने हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा पोलिंग पार्टियों के वाहनों एवं मतदान ड्यूटी में आने वाले अधिकारी/ कर्मचारियों के निजी वाहनों हेतु बनायी गयी पार्किंग व्यवस्था व वाहनों के आवागमन हेतु मुख्य मार्गों पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों से उक्त संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।

साथ ही मतदान से पूर्व एवं मतदान के पश्चात पोलिंग पार्टियों के जाने तथा वापस आने के दौरान सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के प्रभावी प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment