अपराध उत्तराखंड

खनन निदेशक एस एस पैट्रिक को बंधक बनाकर मांगी रंगदारी व दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

mining director extortion
Written by Subodh Bhatt

mining director extortion

खनन निदेशक एसएल पैट्रिक को कुछ लोगों ने बंधक बनाकर उनसे 50 लाख रूपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

mining director extortion एफआईआर :-

9 अपै्रल की इस घटना में खनन निदेशक की ओर से कैंट थाने में ओम प्रकाश तिवारी पुत्र शंकर दत्त तिवारी, आदर्श बिहार कारगी रोड, देहरादून के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एस एस पैट्रिक ने अपनी एफआईआर में लिखा है कि वह ओम प्रकाश तिवारी को अपर सचिव लक्ष्मण सिंह के कार्यालय में मिले, वंही से बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ।

आरोप है कि तिवारी उनसे खनन पट्टों और स्टोन क्रेशर में साझेदारी कराने को दबाव बना रहा था। जब उन्होनें दबाव नहीं माना तो उनका अपहरण कर लिया।

घटना नौ अपै्रल की बताई जा रही है। भूतत्व एवं खानिकर्म विभाग के निदेशक एसएल पैट्रिक ने इस मामले में एसएसपी को शिकायत की है।

 

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment