vehicles green card
देहरादून। 4 अप्रैल से बनेंगे वाहनों के ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड सभी परिवहन कार्यालयों की ओर से रोजाना जारी किए जाने वाले ग्रीन कार्ड व ट्रिप कार्ड की सूचनाएं 5 अप्रैल से रोजाना परिवहन मुख्यालय को उपलब्ध करानी हैं। आगामी चारधाम यात्रा के लिए 4 अप्रैल से ग्रीन कार्ड व ट्रिप कार्ड बनेंगे।
आगामी चारधाम यात्रा के लिए चार अप्रैल से ग्रीन कार्ड व ट्रिप कार्ड बनेंगे। इसके लिए परिवहन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस संबंध में संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने संबंधित अफसरों को निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के मुताबिक, चार अप्रैल से ग्रीन कार्ड (vehicles green card), ट्रिप कार्ड बनाने का काम होगा।
एक मई से चारधाम यात्रा मार्गों पर अस्थायी चेकपोस्ट स्थापित की जानी हैं। इसके लिए नोडल, अपर नोडल, सहायक नोडल अधिकारियों को चारधाम यात्रा के लिए कंट्रोल रूम बनाते हुए इसका दूरभाष नंबर परिवहन मुख्यालय को उपलब्ध कराना है।