chaotic parking
chaotic parking उनके विरूद्ध चालान की कार्यवाही :-
निर्गत निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए संबंधित स्थानों में व्यापक अभियान चलाकर नो पार्किंग क्षेत्र में खडे लगभग 20 दोपहिया वाहनों को क्रेन के माध्यम से टो कर थाना पटेलनगर ले जाकर उनके विरूद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए सड़क को पूरी तरह खाली करवाकर आवागमन को सुचारू किया गया।
इसके अतिरिक्त सड़क पर अव्यवस्थित रूप से खड़ी 17 ठेलियों का पुलिस तथा नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा चालान कर 7000 रूपये का जुर्माना वसूलते हुए उन्हें सडक से हटाया गया। कुछ ठेलीयो को वर्ष 2017 में नगर निगम द्वारा लाइसेंस प्रदान किए गए थे, लेकिन अब सड़क पर डिवाइडर बनने व यातायात का दबाव बढ़ने के कारण उक्त लाइसेंस को निरस्त करवाने हेतु सम्बन्धित से पत्राचार किया गया है।