Uncategorized

जमीनी धोखाधड़ी में लिप्त एक अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

land fraud
Written by admin

land fraud

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को जमीन धोखाधड़ी (land fraud) में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। आदेशो के अनुपालन मे थाना रायवाला पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए जमीनी धोखाधड़ी में लिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

land fraud :- दिनांक 12.09.2023 को वादनी नेहा गुसाई पत्नी सन्दीप गुंसाई नि0 गली न0 07 सुमन विहार बापूग्राम ऋषिकेश कि लिखित तहरीर दी जिसमंे उनके द्वारा बताया गया कि मीना कुमेर सिंह रावत, सतेन्द्र पोखरियाल तथा शिव दयाल रतूडी द्वारा उन्हें छिद्दरवाला, रायवाला में स्थित एक भूमि विक्रय करने की एवज में उनसे ₹ 12,00,000/- की धनराशि प्राप्त करते हुए उनके पक्ष में उक्त भूमि की रजिस्ट्री कर उन्हें कब्जा दिया गया। जब वे उक्त भूमि में बाउंड्री वॉल का निर्माण करने गए तो उन्हें ज्ञात हुआ कि उक्त भूमि को अभियुक्त गणों द्वारा पूर्व में ही किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया था।

अभियुक्तांे द्वारा उनके परिचित मानसी पत्नी जयदीप बिष्ट निवासीगण 14, गली न० 7, सुमन विहार बापूग्राम, ऋषिकेश जिला देहरादून तथा राखी बिष्ट राणा पत्नी अमित सिंह राणा निवासी ग्राम व पोस्ट मलेथा. तहसील कीर्तीनगर, जिला टिहरी गढ़वाल को भी इसी प्रकार फर्जी दस्तावेज बनाते हुए पूर्व में विक्रय की गई भूमि को दोबारा बेचकर उनके द्वारा दी गयी धनराशि को हड़प लिया गया।

land fraud अभियोग पंजीकृत किया गया :-

वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 207/2023 धारा 420/467/468/471/ 427/506/ 120बी भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

ground fraud :- अभियोग में नामजद वाछिंत अभियुक्त शिवदयाल रतूड़ी पुत्र महानन्द रतूडी निवासी चीनी गोदाम रोड गुमानीवाला श्यामपुर थाना ऋषिकेश जिला देहरादून को रायवाला पुलिस द्वारा उसके घर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से न्यायालय में पेश करते हुऐ जेल भेजा गया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे कार्यवाही प्रचलित है।

About the author

admin

Leave a Comment