उत्तराखंड

CM धामी ने चारापत्ती विवाद पर कमिश्नर गढ़वाल को दिए जांच के आदेश

Written by admin

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून, 21 जुलाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं द्वारा वन से चारापत्ती लाने को लेकर हुए विवाद से संबंधित घटना का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर गढ़वाल को त्वरित रूप से जांच के आदेश दिए हैं।
बताते चले कि विगत कुछ दिनों पूर्व जोशीमठ क्षेत्र में ग्रामीण महिलाएं जंगल से चारा ला रही थी, जिस पर सीआईएससफ और उत्तराखंड पुलिस महिलाओं का चारा छीन कर उन्हें पुलिस थाने ले गई व छह घंटे तक थाने में बीठाने के बाद उन पर जुर्माना लगा कर छोड़ दिया गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी रोष पैदा हो गया। इस प्रकरण का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया में आने लगा।
इस प्रकरण पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लेते हुए कमिश्नर गढ़वाल को जांच के आदेश दिए हैं।

About the author

admin

Leave a Comment