उत्तराखंड ख़बरसार

उत्तरांचल प्रेस क्लब उत्कृष्ट जनसरोकारी पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने के लिए इस वर्ष राज्य स्तर पर चार युवाओं को करेगा पुरस्कृत: अंथवाल

Written by admin

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून, 01 जून। उत्तरांचल प्रेस क्लब इस वर्ष पत्रकारिता की विभिन्न विधाओं में जनसरोकार से जुड़े उत्कृष्ट लेखन व छायांकन को प्रोत्साहित करने के लिए 35 वर्ष तक के चार युवा पत्रकारों-छायाकारों को पुरस्कृत करेगा। राज्य स्तर पर यह पुरस्कार चार कैटेगरी में प्रदान किए जाएंगे। 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर महामंत्री ओपी बेंजवाल व अन्य की मौजूदगी में उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने इसकी विधिवत घोषणा की । इसके लिए क्लब की सृजन समिति के संयोजक एवं संयुक्त मंत्री दिनेश कुकरेती को संयोजक बनाया गया है।
संयोजक दिनेश कुकरेती ने बताया कि पुरस्कार के लिए प्रदेशभर से 35 वर्ष तक की आयु के पत्रकार-छायाकार 30 जून 2022 तक अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं। इसके बाद भेजी गई प्रविष्टियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न के अलावा नकद राशि प्रदान की जाएगी।
आवेदन की कैटेगरी
प्रिंट:
1 जनवरी 2022 से 29 जून 2022 के बीच प्रकाशित सामाजिक सरोकारों से जुडी़ बेहतरीन स्टोरी या रिपोर्ट के लिए।
इलेक्ट्रानिक:
1 जनवरी 2022 से 29 जून 2022 के बीच प्रसारित सामाजिक सरोकारों से जुडी़ बेहतरीन स्टोरी या रिपोर्ट के लिए।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म (पोर्टल, यू-ट्यूब व ब्लाग) रू
1 जनवरी 2022 से 29 जून 2022 के बीच प्रकाशित/प्रसारित बेहतरीन स्टोरी, रिपोर्ट या रिपोर्ताज के लिए।
छाया चित्र:
1 जनवरी 2022 से 29 जून 2022 के बीच किसी समाचार पत्र-पत्रिका में प्रकाशित सामाजिक सरोकारों से जुडे़ छाया चित्र के लिए।

ऐसे करें आवेदन
-प्रिंट कैटेगरी में तीन बेहतरीन स्टोरी या रिपोर्ट भेजा जाना अनिवार्य है।
– इलेक्ट्रानिक कैटेगरी में अधिकतम तीन-तीन मिनट की तीन क्लिप भेजा जाना अनिवार्य है।
– सोशल मीडिया प्लेटफार्म कैटेगरी में  स्टोरी, रिपोर्ट या रिपोर्ताज की तीन क्लिप भेजा जाना अनिवार्य है।
– छाया चित्र कैटेगरी में तीन छाया चित्र भेजे जाने अनिवार्य है।

आयु सीमा:
30 जून 2022 को अधिकतम 35 वर्ष
(सभी प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि पूर्ण विवरण (नाम, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी) के साथ उत्तरांचल प्रेस क्लब के पते पर डाक से या स्वयं आकर जमा करा सकते हैं। इसके अलावा प्रविष्टि प्रेस क्लब की ई-मेल आईडी पर भी भेजी जा सकती हैं, लेकिन इसके लिए स्टोरी, रिपोर्ट या छाया-चित्र को भी अटैच्ड करके भेजना होगा। आयु के प्रमाण के लिए आधार कार्ड अथवा हाईस्कूल के अंकपत्र की छाया प्रति अनिवार्य रूप से भेजनी होगी।
ई-मेल : uttaranchalpressclub@gmail.com

डाक से भेजने का पता है- अध्यक्ष/महामंत्री, उत्तरांचल प्रेस क्लब, परेड मैदान, देहरादून (उत्तराखंड) पिन 248001)
पुरस्कार के लिए एक-एक सर्वाेत्कृष्ट प्रविष्टि का चयन एक स्वतंत्र चयन समिति करेगी। क्लब पदाधिकारी या कार्यकारिणी का कोई भी सदस्य पुरस्कार हेतु प्रविष्टि नहीं भेज सकेगा। चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सभी को स्वीकार्य होगा।

About the author

admin

Leave a Comment