उत्तराखंड

‘इंडिया डाटा पोर्टल’ उत्तरांचल प्रेस क्लब के साथ 26 फरवरी को प्रशिक्षण वर्कशॉप आयोजित करेगा

Written by admin

देहरादून। ‘इंडिया डाटा पोर्टल’ उत्तरांचल प्रेस क्लब के साथ क्लब सदस्यों के लिए ‘वर्कशाप’ आयोजित करने जा रहा है।
प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने बताया कि वर्कशॉप शनिवार 26 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 2ः30 बजे तक उत्तरांचल प्रेस क्लब सभागार में आयोजित होगी। श्री अंथवाल ने बताया कि वर्कशॉप में शामिल होने के लिए सदस्यों को Registration कराना आवश्यक होगा। Registration के लिए इस लिंक पर Registration Form: https://forms.gle/pv73TioRnT5XdGoP9 क्लिक कर फार्म भरना आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप में आकर्षक विजुलाजेशन के साथ डाटा के इस्तेमाल के तौर-तरीकों पर फोकस रहेगा। वर्कशाप में प्रशिक्षण देने के लिए इंडिया डाटा पोर्टल की टीम मोहाली से देहरादून पहुंच रही है। इंडिया डाटा पोर्टल हर तरह का डाटा निशुल्क उपलब्ध कराता है, जिसे पत्रकार अपनी स्टोरी में इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्लब सभागार में होने वाली ढाई घंटे की इस वर्कशाप में वही सदस्य भाग ले सकेंगे, जिनका इसके लिए पंजीकरण होगा। पंजीकरण फॉर्म के लिए नीचे अलग से लिंक दिया जा रहा है। सदस्यों से अपेक्षा की जाती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस अवसर का लाभ उठाएंगे।

About the author

admin

Leave a Comment