शिक्षा

SGRR के 50 विद्यार्थियों को बलूनी क्लासेज़ कराएगा मेडिकल की फ्री कोचिंग

baluni classes
Written by admin
baluni classes
इन मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन सुपर-50 परीक्षा की टाॅप मेरिट के आधार पर किया जाएगा। सुपर-50 परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले एसजीआरआर के छात्र-छात्राओं में से 50 टापर्स को इस स्कीम का लाभ मिलेगा।
baluni classes :- परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राएं ही फ्री मेडिकल कांचिंग प्रक्रिया के हकदार हांेगे। यह जानकारी पंकज नौटियाल, प्रधानाचार्य, बलूनी क्लासेज एवम् श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कॉर्डिनेटर डॉ. आर.पी. सिंह द्वारा आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में दी गई।
शनिवार को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
एसजीआरआर के ऐसे छात्र-छात्राएं जो एनडीए और इंजीनियरिंग में रूचि रखते हैं और सुपर-50 मंें अपना स्थान नहीं बना पाए उन्हीं इंजीनियरिंग एनडीए एवम् मेडिकल की निर्धारित कोचिंग फीस में बीस प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष बलूनी क्लासेज़ से 10 से 12 छात्र-छात्राएं नीट परीक्षा में सफल होते हैं और सरकारी मेडिकल कॉलेजों हेतु चयनित होते हैं।
baluni classes की ओर से हर साल सुपर-50 परीक्षा आयोजित करवाई जाती रही है, इस बार पहली बार एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राआंे के लिए भी बलूनी क्लासेज विशेष सुपर-50 परीक्षा आयोजित करने जा रहा है।
यह परीक्षा रविवार 12 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। देहरादून, मुजफ्फरनगर, कोटद्वार एवम्  हरिद्वार की एसजीआरआर पब्लिक स्कूल की शाखाओं को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
इच्छुक छात्र-छात्राएं www.balunigroup.org से परीक्षा फार्म डाउनलोड/फॉर्म भर सकते हैं या बलूनी क्लासेज, निकट भारतीय जीवन बीमा निगम (एल.आई.सी.) हरिद्वार रोड शाखा, देहरादून  से प्राप्त कर सकते हैं।
एसजीआरआर के छात्र-छात्राओं को पंजीकरण शुल्क 500/- रुपये के स्थान पर केवल 200 रुपये ही पंजीकरण शुल्क देना होगा। जीव विज्ञान विषय 12वीं में अध्ययनरत एवम् गत वर्षों में 12वीं उत्तीर्ण कर चुके छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं।
सुपर-50 मेडिकल कोचिंग परीक्षा के अलावा बलूनी क्लासेज़ ने क्रैश कोर्सेज में भी भारी डिस्काउंट की घोषणा की। बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद 26 मार्च 2024 से क्रैश कोर्स शुरू किया जा रहा है। यह क्रैश कोर्स नीट परीक्षा की तिथि तक चलेगा। नीट प्रवेश परीक्षा के इस क्रैश कोर्स की फीस 24,600/- रुपये है।
baluni classes :- जिसमें एसजीआरआर के छात्र-छात्राओं की छूट प्रदान की जाएगी उन्हें केवल 12,300/- रुपये ही अदा करने होंगे। यदि कोई छात्र-छात्रा इस वर्ष नीट की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाता है तो उस दशा में उन छात्र-छात्राओं को अगले वर्ष की नीट परीक्षा की वार्षिक कोचिंग में क्रैश कोर्स की फीस को समायोजित किया जाएगा।
इस प्रकार वार्षिक कोचिंग फीस 95,400 /- में से केवल 83,100/- ही अदा करने होंगे। अधिक जानकारी के लिए 9690000895, 9690000899 पर संपर्क कर सकते हैं

About the author

admin

Leave a Comment