उत्तराखंड

दुःखद नहीं रहे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के पूर्व प्रधान राजन साहिब

Written by admin

देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के पूर्व प्रधान एवं गुरुद्वारा श्री पोंटा साहिब के जनरल सेक्रेटरी स. राजिंदर सिंह राजन जी ने अपनी संसारिक यात्रा पूर्ण कर गुरु चरणों में जा विराजे हैँ, गुरु महाराज जी के चरणों में अरदास है कि उनको अपने चरणकमलो में निवास बक्शना एवं पीछे परिवार को is महान दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करना, राजन साहिब का शोक समाचार सुन कर दून वासियों में शोक की लहर है l
स. राजिंदर सिंह राजन जी का जन्म 15 जनवरी 1927 को सरगोधा जिले में हुआ था, सन 1942 को हाई स्कूल के बाद देहरादून में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय आरम्भ किया एवं देखते ही देखते ट्रांसपोर्ट जगत में विशेष स्थान बना लिया l सन 1969 में गुरुद्वारा श्री पोंटा साहिब के आजीवन सदस्य बने एवं महासचिव जैसे पड़ पर रह कर गुरुद्वारा साहिब की बेहतरी के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहे l
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, देहरादून में करीब 40 वर्षो तक प्रधान पद की शोभा बढ़ाते हुए धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर योगदान किया, aap की गिनती राज्य के गिने चुने प्रतिष्ठित व्यक्तियों में की जाती थी l उनकी सेवा को देखते हुए उन्हें गढ़वाल गौरव, दून रत्न, प्राइड ऑफ़ उत्तराखण्ड, सेवा सोसाइटी पटियाला आदि दून की कई संस्थायों द्वारा सम्मानित किया गया l आपने गुरुद्वारा चन्द्र रोड देहरादून, गुरुद्वारा भगानी साहिब, गुरुद्वारा तीर गढ़ी साहिब में महत्वपूर्ण सेवाएँ दी l
शोक संतप्त परिवार को संवेदना देने वालों में महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, चरणजीत सिंह, अमरजीत सिंह छाबड़ा, मनजीत सिंह, डी एस मान, सतनाम सिंह, चौधरी अवधेश कुमार, लाल चंद शर्मा, गुरदीप सिंह टोनी, सुरजीत सिंह, मनजीत सिंह हुंजन, राजीव सच्चर, जी एस आनन्द, अमरजीत सिंह नॉटी, भाई चरणजीत सिंह, हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह, भाई मोहब्बत सिंह, देविंदर सिंह भसीन, जसपाल सिंह, वैलीमेल के सम्पादक कांति भाई, राजिंदर सिंह राजा, बलजीत सिंह सोनी, हरबन्स सिंह, एच एस कलारा जे एस राणा, के एस चावला, हिमाचल टाइम्स की सम्पादक रचना पांधी, सतपाल कुकरेजा, अरविन्दर सिंह, जसवंत सप्पल, इंदु प्रधान, परमिंदर कौर, अवनीत कौर, सुरजीत कौर, गुरमीत माना, जी एस आनन्द बलबीर सिंह साहनी, जगजीत सिंह, हरमोहिंदर सिंह, गुरमीत सिंह पोंटा साहिब, अमरजीत सिंह चिट्टा, अरविन्दर सिंह रतरा, रणजीत सिंह आदि शामिल हैँ l

About the author

admin

Leave a Comment