उत्तराखंड

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने “यूजीबी हर घर तिरंगा दौड़” का आयोजन किया

WhatsApp Image 2022 08 07 at 12.37.16 PM 1 e1659886488131
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। आजादी का अमृत महोत्सव-हर घर तिरंगा अभियान के दृष्टिगत उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक द्वारा “यूजीबी हर घर तिरंगा दौड़” का आयोजन किया गया। कार्यकम का शुभारम्भ सुनील उनियाल गामा, मेयर तथा विनोद चमोली, विधायक, धर्मपुर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। उक्त दौड़ बैंक के प्रधान कार्यालय न्यू रोड देहरादून से प्रारम्भ होकर सीएमआई चौक तथा आराघर चौक से होते हुए प्रधान कार्यालय पर समाप्त हुई जिसमें बैंक अध्यक्ष समेत, समस्त महाप्रबन्धकों, क्षेत्रीय प्रबन्धकों तथा बैंक के अन्य पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
“यूजीबी हर घर तिरंगा दौड़” के दौरान आयोजित कार्यकम में बैंक अध्यक्ष राकेश ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को लोकप्रिय करने के दृष्टिगत समस्त क्षेत्रीय कार्यालयों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। मेयर गामा द्वारा बैंक द्वारा किये गये इस प्रयास की सराहना की गई तथा समस्त उत्तराखण्ड में निर्बाध रूप से वित्तीय सेवायें प्रदान कर राज्य के विकास में किये जा रहे योगदान हेतु साधुवाद प्रेषित किया गया। विधायक चमोली द्वारा प्रत्येक बैंक कर्मी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु जनता को भी प्रेरित करने हेतु कहा गया। श्री चमोली द्वारा भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं को ग्रामीण जनता तक पहुँचाने में ग्रामीण बैंक के योगदान की प्रशंसा की गई।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment