सामाजिक स्वास्थ्य

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाएगी श्वास फाउंडेशन

WhatsApp Image 2022 04 20 at 12.57.33 PM e1650453444342
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्वास फाउँन्डेशन के शिविर सँयोजक संजय जिंन्दल ने बताया आगामी 14 मई से 16 मई तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। कैम्प में विकलाँग दिब्याँगजनों के स्वास्थय का परीक्षण किया जाएगा एवँ कृतिम अँग भी लगाए जाऐंगे। दिब्याँगजनों को स्वचलित हाथ, व्हीलचेयर, वितरण की जाएगी। दिब्याँगजनों को रहने खाने की निशुःल्क ब्यवस्था की गयी है। शिविर संयोजक अनामिका जिंन्दल ने कहा कोरोना काल के बाद दो के वर्षों के बाद इस शिविर का पुनः आयोजन किया गया है। शिविर में कैंसर की जाँच, आँखों की जाँच भी की जाएगी। शिविर में स्वास्थ्य जाँच हेतु पँजीकरण हेतु इन नँबरों पर, 9358428060, 9412973492, 7055201525 संपर्क करे। शिविर में हिमालयन हास्पीटल जालीग्रान्ट ऋषिकेष, सीएमआई जैसे प्रतिष्ठित अस्पतालों के चिकित्सक मौजूद रहेंगे। पत्रकार वार्ता में डा० अनामिका जिंन्दल, संजय कुमार गर्ग, प्रदीप गर्ग, शशिकान्त सिंघल, नवीन गुप्ता, मँजू हरनोल, बबीता भक्ति, डा०मुकुल शर्मा, विक्की गोयल, पुनीत मेहरा, ललित आहूजा, दलीप शर्मा, अभय उनियाल, ईश्वर चावला,मौजूद थे।.

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment