Uncategorized

छोटी बिंदाल का पानी लोगों के घर में घुसा, धस्माना ने किया अधिकारियों संग दौरा

Written by admin

देहरादून: कैंट विधानसभा के बल्लूपुर, श्रीदेवदुमन नगर व गोविंगढ़ क्षेत्र में बहने वाली बरसाती छोटी बिंदाल ने आज एक बार फिर सुबह साढ़े पांच बजे कहर बरपाया। दून के ऊपरी इलाकों में हुई बारिश का पानी जब छोटी बिंदाल में पहुंचा तो जवाहर कालौनी, मित्र लोक, दीप लोक व गोविंदगढ़ में सैकड़ों लोगों के घरों में पानी व कीचड़ कई कई फुट घुस गया जिसके कारण लोगों का भारी नुकसान हुआ।

क्षेत्रीय पार्षद संगीता गुप्ता को जब पता लगा तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना को दी जिस पर श्री धस्माना ने जिलाधिकारी श्री राजेश को सूचित कर राहत व बचाव करने के लिए कहा और श्री धस्माना इसके पश्चात स्वयं मौके पर पहुंचे और एसडीएम , तहसीलदार ,पटवारी व सिंचाई विभाग के अधिकारियों संग प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर अधिकारियों से राहत के इंतजाम करने ,प्रभावितों को उचित मुआवजा देने , छोटी बिंदाल की सफाई व डिसिल्टिंग करवाने को कहा तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों से नदी के टूटे पुश्ते मरामत्त करने की मांग की। एसडीएम श्री मनीष ने श्री धस्माना को आश्वस्त किया कि यथा संभव व अति शीघ्र प्रशाशन व सिंचाई विभाग वांछित कार्यवाही करेगा।
श्री धस्माना के साथ क्षेत्रीय पार्षद संगीता गुप्ता, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एसपी बहुगुणा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता, युनूस खान, मेहताब, पिंकी ढोंडियाल, उदयवीर पंवार, डीके शर्मा, राजेश कुमार, जै पाल , संतोष शर्मा, सुषमा मदान आदि शामिल रहे।

About the author

admin

Leave a Comment