पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा ईनामी वछिंतों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाने के निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 द्वारा जनपद हरिद्वार थाना कनखल के मु0अ0स0 372/18 धारा 395, 412 भा0द0वि0 एवं थाना कलियर मु0अ0स0 195/18 धारा 395,412 भा0द0वि0 में 10,000 रू0 के ईनामी अपराधी सैफ उर्फ गजनी पुत्र शेरखान नि0 जफरपुर, मैनाठोर जिला मुरादाबाद की गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश देकर टीमो का गठन कर मुरादाबाद, बरेली, मु0नगर आदि क्षेत्रों में रवाना किया गया। एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड टीम द्वारा अभियुक्त को चन्दौसी जिला मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त सैफ उर्फ गजनी पुत्र शेरखान नि0 जफरपुर, मैनाठोर जिला मुरादाबाद शातिर किस्म का अपराधी है। अपराधी द्वारा वर्ष 2018 में अपने गैंग के साथ मिलकर जनपद हरिद्वार में कलियर एवं कनखन थाना क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर रात के समय घर में घुसकर सोते हुये दोनो स्थानो पर 04-04 व्यक्तियों को गम्भीर रूप से घायल कर लाखो का सोना चाॅदी लूट कर ले गये थे। सैफ उर्फ गजनी पर पुलिस महानिरीक्षक, अप0एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, पुलिस मुख्यालय द्वारा 10,000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
उल्लेखनीय है कि स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड द्वारा इसके गैंग के 10,000 रूपये के ईनामी मूंगी उर्फ श्यमबाबू उर्फ आरिज को दिनाॅक 02.08.2021 को एवं 5000-5000 रूपये के ईनामी फाला पुत्र शिब्बु नि0 जाफरपुर मुरादाबाद को दिनाॅक 19.12.2020 को एवं दिलनशी उर्फ नदीम पुत्र गयुर नि0 जाफरपुर, मुरादाबाद को दिनाॅक 17.06.2021 को गिरफ्तार किया गया है।
अपराधी के विरूद्व अन्य राज्यों में दर्ज अपराधों के सम्बन्ध जानकारी की जा रही है।
अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 372/18 धारा 395,412 भा0द0वि0 थाना कनखल जनपद हरिद्वार
2. मु0अ0स0 195/18 धारा 395,412 भा0द0वि0 थाना कलियर जनपद हरिद्वार
पुलिस टीमः-
1. नि0 रवि सैनी
2. उ0नि0 उमेश कुमार
3. हे0का0 हितेश कुमार
4. का0 अनूप भाटी
5. का0 सॅजय कुमार
7. का0 वीरेन्द्र नौटियाल
8. का0 अनिल कुमार (तकनीकी टीम)