Uncategorized

आप नेता रविंद्र आनंद का नया गाना लाॅंच

IMG 20210629 WA0009
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। आप प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया की मौजूदगी में आप प्रवक्ता द्वारा आप पार्टी पर लिखे और गाए एक गाने का विमोचन किया गया। जिसमें आप प्रभारी समेत, आप प्रवक्ता और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान गाने के विमोचन पर आप प्रभारी ने आप प्रवक्ता को आप पार्टी पर गाना लिखने और गाने पर उन्हें बधाईयां दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता में आप पार्टी के प्रति बेहद उत्साह देखा जा रहा है जो आने वाले चुनावों में एक नया बदलाव लेकर आएगा।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की जनता को अब छलना इतना आसान नहीं है। इस गाने के बारे में उन्होंने बताया कि इस गाने के माध्यम से प्रदेश में हुए भ्रष्टाचार पर निशाना साधने की कोशिश की गई है, जिस पर आप प्रभारी ने कहा कि, ये गाना तो एक शुरुआत है ,और आगे कई अन्य गानों को भी पार्टी द्वारा अपने अभियान के तहत लाॅंच करेगी,जिससे बीजेपी के कारनामों का पर्दाफाश हो सके।

उन्होंने आगे बताया कि आप पार्टी लोगों के लिए सशक्त विकल्प के रुप में उभर कर सामने आई है,जो आने वाले चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेगी और लगातार पार्टी में लोगों के जुडने का सिलसिला इस बात का प्रमाण है कि अब लोग परिवर्तन चाहते हैं और आप पार्टी नए विकल्प के रुप में प्रदेश को नया विकल्प दे सकती है।

इस दौरान आप प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र आनंद ने कहा कि इस गाने के माध्यम से जो भ्रष्टाचार हुए हैं जनता इस गाने के माध्यम से उनकी हकीकत को जान सकेगी ।उन्होंने आगे कहा कि ये तो बस शुरुआत है,और आगे भी कई अन्य माध्यमों से आप पार्टी जनता को जागरुक करेगी ताकि आप पार्टी और उसकी नीतियों से लोग वाकिफ हो सकेंगे।

इस विमोचन के दौरान आप प्रभारी दिनेश मोहनिया,आप प्रवक्ता रविन्द्र आनंद,उपाध्यक्ष रजिया बेग,प्रवक्ता उमा सिसोदिया,रविन्द्र जुगरान,सोनिया आनंद ,सीमा कश्यप,विपिन खन्ना आदि अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment