स्वास्थ्य उत्तराखंड ख़बरसार

श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल में माइक्रोवैस्कुलर रिकंस्ट्रक्शन की हैंड्स-ऑन कार्यशाला

Microvascular Reconstruction
Written by Subodh Bhatt

Microvascular Reconstruction

श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग ने प्लास्टिक सर्जरी विभाग के सहयोग से स्नातकोत्तर प्रशिक्षुओं के लिए माइक्रोवैस्कुलर रिकंस्ट्रक्शन पर एक हैंड्स-ऑन कार्यशाला आयोजित की। पूरे दिन चले इस कार्यक्रम में माइक्रो-वैस्कुलर एनास्टोमोसिस तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया, जिसका उद्देश्य युवा सर्जनों की सर्जिकल क्षमता को और मजबूत बनाना था।

Microvascular Reconstruction

श्री गुरु राम राय शिक्षा मिशन के अध्यक्ष श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने इस कौशल-केंद्रित प्रशिक्षण पहल की सराहना की। कार्यशाला का उद्घाटन डॉ. अशोक नायक, प्रिंसिपल, श्री गुरु राम राय आयुर्विज्ञान एवं स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान द्वारा किया गया। उन्होंने इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

ऑन्को-सर्जन डॉ. पल्लवी कौल और डॉ. कनिका कपूर ने प्रशिक्षण सत्रों का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि युवा सर्जनों की सर्जिकल दक्षता बढ़ाने के लिए नियमित रूप से ऐसी कार्यशालाएँ आयोजित की जानी चाहिए और बताया कि आगे भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी रहेंगे। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ. संजय साधू ने कार्यशाला की योजना और माइक्रोवैस्कुलर तकनीकों के प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई।

Microvascular Reconstruction

कार्यक्रम को Medtronic India का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इसके अलावा डॉ. पंकज गर्ग, डॉ. अजीत तिवारी, सुश्री अल्का यादव, श्री संतोष कुमार और श्री शोएब का भी सक्रिय योगदान रहा।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment