ख़बरसार उत्तराखंड लोकप्रिय

इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में रविवार बना बेहद खास

India International Grand Trade Fair
Written by Subodh Bhatt

India International Grand Trade Fair

  • खरीदारी और स्वाद का दिखा अनूठा उत्साह

देहरादून। इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर (India International Grand Trade Fair) में रविवार का दिन दर्शकों और खरीदारों के लिए बेहद खास और यादगार साबित हुआ। अवकाश का पूरा लाभ उठाते हुए हजारों लोगों ने मेले में पहुंचकर न केवल जमकर खरीदारी की बल्कि तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी उठाया। सुबह से लेकर देर शाम तक मेले में रौनक बनी रही और हर स्टॉल पर खरीददारों की भीड़ देखने को मिली।

India International Grand Trade Fair

भव्य और आकर्षक इस मेले में जहां एक ओर नेपाल की कुर्तियां, मात्र ₹700 में मजबूत लेडीज चप्पल-सैंडल, दुबई के परफ्यूम, हिमाचल की स्टैंडर्ड क्रॉकरी, मुंबई की स्पेशल भेल, और चना जोर गरम लोगों को खूब भाए, वहीं दिल्ली के रियल्टो लाइफस्टाइल का लग्जरी आउटडोर फर्नीचर और स्विंग झूला खरीदारों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा।

India International Grand Trade Fair खास तौर पर रविवार को मेले में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्टॉलों पर खरीदारी का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। स्पेशल अमेरिकन स्वीट कॉर्न, गुजरात की रोस्टेड नमकीन, हैदराबाद का इंस्टेंट मसाला पाउडर, गीर गाय के दूध से बना पारंपरिक घी और इंटरनेशनल चॉकलेट हब की टॉफियों ने लोगों का मन मोह लिया। वहीं मेरठ के मैजिक ब्रिक्स के जादुई आइटम बच्चों के बीच चर्चा का विषय बने।

India International Grand Trade Fair

इसके अलावा अफगानिस्तान के नेचुरल ड्राई फ्रूट्स, थाईलैंड का बैंकॉक कलेक्शन, दुबई की मिठाइयां, जयपुर की एक्सक्लूसिव चूड़ियां और मुंबई की कुर्तियां भी लोगों की पहली पसंद बनीं। हर राज्य और देश से आए स्टॉलों ने अपनी खास पहचान बनाई और खरीददारों को आकर्षित किया।

मीडिया कोऑर्डिनेटर किशोर रावत ने बताया कि मेले के समापन से एक दिन पहले रविवार का यह दिन खास तौर पर यादगार रहा। उत्तराखंड वासियों ने उत्साहपूर्वक पहुंचकर खरीदारी की और मेले को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment