अपराध उत्तराखंड ख़बरसार

ऑपरेशन कालनेमि की गूंज: ढोंगी बाबा गिरफ्तार, देवभूमि में ठगी के खेल का हुआ पर्दाफाश

Echo of Operation Kalanemi
Written by admin

Echo of Operation Kalanemi

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत उत्तराखंड पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देवभूमि को ढोंगी बाबाओं के चंगुल से मुक्त करने की दिशा में निर्णायक कदम उठाया है। देहरादून जिले में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान बाबा के भेष में घूम रहे 25 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है।

Ad

Ad

एसएसपी खुद उतरे सड़कों पर
मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में एसएसपी देहरादून स्वयं सड़क पर उतरे और नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में साधु-संतों के भेष में बैठे लोगों से व्यक्तिगत पूछताछ की। पूछताछ में इन तथाकथित बाबाओं के पास न तो कोई ज्योतिष ज्ञान निकला, न ही कोई प्रमाण-पत्र। जिसके आधार पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

Ad

Ad
Echo of Operation Kalanemi

सहसपुर क्षेत्र में बाबा के वेश में घूम रहा एक बांग्लादेशी नागरिक रूकन रकम उर्फ शाह आलम (निवासी ढाका, बांग्लादेश) पुलिस के हत्थे चढ़ा। उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, और एलआईयू व आईबी टीमें उससे गहन पूछताछ कर रही हैं।

गिरफ्तार किए गए 25 फर्जी बाबाओं में से 20 से अधिक अन्य राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और असम के रहने वाले हैं। ये बाबा बनकर लोगों विशेषकर महिलाओं और युवाओं को उनकी समस्याओं के समाधान का झांसा देकर ठगी करते थे।

Echo of Operation Kalanemi

एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को ढोंगी बाबाओं की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई** करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि में धर्म के नाम पर लोगों की आस्था और भावनाओं से खेलने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा

25 ढोंगी बाबाओं की गिरफ्तारी
01 बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार
अन्य आरोपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल और असम के निवासी
एसएसपी देहरादून ने खुद की मौके पर जांच
फर्जी ज्योतिष, तंत्र-मंत्र, घरेलू समाधान के नाम पर कर रहे थे ठगी
170 BNS व विदेशी अधिनियम में दर्ज हुए मामले

About the author

admin

Leave a Comment