राजनीतिक खबर

मेयर पद पर पृथ्वीराज चौहान की मजबूत दावेदारी, भाजपा से जताई उम्मीद

claim for the post of mayor
Written by Subodh Bhatt

claim for the post of mayor

देहरादून। भाजपा के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चौहान ने आगामी नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने गुरुवार को पार्टी के महानगर कार्यालय पहुंचकर पर्यवेक्षक संजय गुप्ता और विधायक पुराला दुर्गेश लाल के समक्ष अपना आवेदन पत्र सौंपा। इस दौरान उनके साथ कार्यकर्ता और शहर के विभिन्न वर्गों के लोग भी मौजूद रहे।

claim for the post of mayor

पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी उन्हें मेयर पद का टिकट देती है, तो वे पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरकर चुनाव में जीत हासिल करेंगे। उन्होंने अपनी दावेदारी से पहले प्रदेश कार्यालय में संगठन मंत्री अजय कुमार से भी मुलाकात की थी और भाजपा के प्रमुख नेताओं जैसे सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद माला राज लक्ष्मी शाह, पार्टी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी भेंटकर अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत की थी।

चौहान की दावेदारी से भाजपा में उत्साह का माहौल है। उनके साथ दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन, सुशील अग्रवाल, पंकज डिडान, संतोब सिंह, शेखर फुलारा, दिव्या सेठी, जसपाल, हरीश विरमानी, राकेश किशोर गुप्ता, हेम रस्तोगी, अमरजीत सिंह सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे। इस समय उनके समर्थन में जुटे लोग उनके मेयर पद के लिए मजबूत दावेदार के रूप में उनकी पहचान को पुख्ता कर रहे हैं।

पृथ्वीराज चौहान की मेयर पद के लिए दावेदारी भाजपा के भीतर नए समीकरणों को जन्म दे सकती है, और आगामी चुनाव में उनकी सफलता के संकेत भी मिल रहे हैं।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment