राजनीति

भाजपा ने घोषित किये प्रकोष्ठों के संयोजक/सह संयोजक

coordinator of cells

coordinator of cells

देहरादून। भाजपा ने विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजक और सह संयोजक घोषित कर दिये है।

Ad

Ad

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने निर्देश पर प्रदेश मे विभिन्न प्रकोष्ठों मे यह नियुक्ति की गयी है।

Ad

Ad

coordinator of cells :- भाजपा उत्तराखण्ड में कुल 21 प्रकोष्ठ हैं जिनमे से 13 प्रकोष्ठों का पूर्व में ही गठन कर उनके सयोंज़कों व सह सयोंज़कों की घोषणा कर चुके हैं । बुधवार को अन्य 8 प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की भी घोषणा कर दी है ।

भाजपा ने घोषित किये प्रकोष्ठों के संयोजक/सह संयोजक, देखें सूची

 

About the author

हर्षिता टाइम्स

Leave a Comment