प्रशासन उत्तराखंड सामाजिक

महिला की जान बचाने वाले दो बहादुर बच्चों को SSP दून ने किया सम्मानित

2 brave children saved woman life
Written by Subodh Bhatt

2 brave children saved woman life

देहरादून। 21 दिसंबर, 2025 की रात्रि समय लगभग 10 बजे मोहिनी रोड स्थित हरी स्टोर के पास स्थित एक आफिस के बाहर बैठी एक महिला की जैकेट में आफिस के बाहर जल रहे एक दिये से अचानक आग लग गई, मौके पर महिला के शरीर पर फैल रही आग को देखकर उसके पास से गुजर रहे दो बच्चें प्रणवत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह उम्र 15 वर्ष व दिवजोत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह, उम्र 10 वर्ष निवासी 72 मोहिनी रोड, डालनवाला के द्वारा बुद्धिमत्ता व साहस का परिचय देते हुए उक्त महिला के कपडों में लगी आग को बुझाया गया, जिससे उक्त महिला की जान बच सकी।

2 brave children saved woman life

उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आज 14 जनवरी, 2026 को पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दोनों बहादुर बच्चो को सम्मानित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दोनो बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार लोगों को सहायता के लिये आगे आने हेतु प्रेरित किया गया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment