खेल शिक्षा

समर वैली विद्यालय में वार्षिक खेल दिवस धूमधाम से सम्पन्न

Annual Sports Day
Written by Subodh Bhatt

Annual Sports Day

  • उत्साह, ऊर्जा और उत्कृष्ट प्रदर्शन से मैदान गूंजा

देहरादून। समर वैली विद्यालय में वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन अपार उत्साह, जोश और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि मनीष सिंह रावत तथा विशिष्ट अतिथि प्रीतम बिंद की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, मार्च-पास्ट की सलामी और शपथ ग्रहण समारोह से हुई। इसके बाद उन्होंने खेल महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन गुब्बारे उड़ाकर किया, जिसके साथ ही मैदान में ऊर्जा का नया संचार हो गया।

प्रतिस्पर्धात्मक खेलों में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। लंबी कूद, ऊँची कूद, भाला फेंक, चक्का फेंक, ट्रैक इवेंट्स और रिले रेस में बच्चों की खेल-भावना, अनुशासन और जोश देखने योग्य रहा। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न वर्गों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

Annual Sports Day

सब-जूनियर बालक वर्ग: अंशुमन बहुगुणा
जूनियर बालक वर्ग: आरव तिवारी
सीनियर बालक वर्ग: स्वराज रावत
सब-जूनियर बालिका वर्ग: साँची पंत
जूनियर बालिका वर्ग: सनवी नेगी
सीनियर बालिका वर्ग: श्री शर्मा

इस वर्ष अशोका और कनिष्का सदन संयुक्त रूप से समग्र चैंपियन बने, जबकि कॉक हाउस ट्रॉफी पर अकबर सदन ने कब्जा जमाया।

Annual Sports Day

विद्यालय की प्राचार्या सोनू कुंद्रा ने अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की आधारशिला हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्यालय आगे भी ऐसे आयोजन निरंतर कराता रहेगा। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के अनुशासन, टीमवर्क और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर समर वैली विद्यालय के निदेशक डॉ. अशोक वासु, पवन वासु तथा सन वैली विद्यालय की प्रधानाचार्य पूजा अरोड़ा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment