स्वास्थ्य ख़बरसार

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने हज हाउस पिरान कलियर में लगाया शिविर

Haj House Camp Piran Kaliyar
Written by Subodh Bhatt

Haj House Camp Piran Kaliyar

  • कैंसर जागरूकता एवम् स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 1581 मरीजों ने उठाया शिविर का लाभ
  • मुख्य अतिथि सूफी राशिद, गद्दीनशीन पिरान कलियर ने किया शिविर का शुभारंभ

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय एवम् श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून के सौजन्य से पिरान कलियार में सोमवार, 03 नवम्बर 2025 को कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर 1581 से अधिक मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परामर्श दिया तथा रोगियों को निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं। शिविर में पिरान कलियर क्षेत्रवासियों सहित बाम्बे मदरसा, सनराइज़ पब्लिक स्कूल सहित पिरान कलियर दरगाह स्टाफ ने भी लाभ उठाया।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सूफी राशिद गद्दीनशीन कलियर शरीफ, सलीम चेयरमैन, कलियर शरीफ एवम् आदिल फरीदी वरिष्ठ समाजसेवक ने किया। इस अवसर पर सूफी राशिद गद्दीनशीन कलियर शरीफ ने फरमाया कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने आमजनमानस की खिदमत का जो बीड़ा उठाया है, अल्लाह तआला उन्हें अपनी रहमतों और नेअमतों से नवाजे। उन्होंने कहा कि इंसानियत की सेवा सबसे बड़ी इबादत है, और श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने इस इबादत को अमल की सूरत में दुनिया के सामने पेश किया है। उन्होंने दुआ की कि वह इसी तरह अवाम की सेहत, अमन और भलाई के लिए सरफरोशी के साथ अपनी खदिमात जारी रखें।

वरिष्ठ समाजसेवक आदिल फरीदी ने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून की ओर से समय समय पर क्षेत्र में इस प्रकार के शिविर लगाए जाते हैं। जिससे भारी संख्या में क्षेत्रवासी लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने अस्पताल के प्रबन्धन सहित सभी डाॅक्टरों, नर्सिंग स्टाफ व कैंप में आए अस्पताल स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

Haj House Camp Piran Kaliyar

शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. रचित आहूजा ने कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों, उसकी रोकथाम के उपायों और समय पर उपचार के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

शिविर में कैसर विशेषज्ञ डॉ रचित आहूजा, न्यूरोलोजिस्ट डॉ. आरती रावत, ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. जयकृत चैधरी, आईवीएफ, स्त्री एवम् प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अंशिका, मेडिसिन विभाग से फिजीशियन डॉ नियाज अहमद एवम् डाॅ सितांशु, शिशु एवम् बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शाबान, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ फात्मा अंजुम, नेत्र रोग विभाग से डॉ प्रियंका गुप्ता, मनोरोग विभाग से डॉ मोहन ध्यानी, हड्डी रोग विभाग से डॉ आदित्य कुमार, सर्जरी विभाग से डाॅ शाहा तौसीफ, दंत रोग विभाग से हिमानी पैन्यूली, फिजियोथैरिपिस्ट डॉ शमा और डाॅ बरखा, त्वचा एवम् यौन रोग विभाग से डाॅ एसडीएस रावत ने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिया।

Haj House Camp Piran Kaliyar

कैंप को सफल बनाने में गोल्डन भाई, वरिष्ठ समाजसेवक, शहजाद भाई, वरिष्ठ समाजसेवक, मेहरबान भाई, वरिष्ठ समाजसेवक, दिनेश रतूड़ी, हरीशंकर गौड, सुहेब खान, जनसम्पर्क अधिकारी, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का विशेष सहयोग रहा।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों की निःशुल्क ई.सी.जी. जॉच, ब्लड शुगर जॉच एवम् ब्लड प्रैशर जॉच की गई। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों को निःशुल्क दवाईयों भी वितरित की गईं।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment