उत्तराखंड ख़बरसार

जनपद रुद्रप्रयाग: SDRF ने चौराबाड़ी ग्लेशियर में फंसे 04 व्यक्तियों का किया गया सफल रेस्क्यू

Trapped in glacier
Written by Subodh Bhatt

Trapped in glacier

रूद्रप्रयाग। जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग के माध्यम से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि चौराबाड़ी ग्लेशियर पर उसके साथ के कुछ व्यक्ति बर्फबारी के कारण फंसे हुए हैं।

उक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम पोस्ट श्री केदारनाथ से उप निरीक्षक मनोहर कन्याल के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल सर्चिंग हेतु रवाना हुई।

चार व्यक्ति चोराबाड़ी ताल की तरफ गए थे मौसम खराब होने के कारण वहीं फंस गए। एसडीआरएफ टीम द्वारा काफी कठिन परिस्थितियों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। क्षेत्र में लगातार बारिश व बर्फबारी के बावजूद टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन निरंतर जारी रहा। सर्चिंग के दौरान टीम द्वारा चौराबाड़ी ग्लेशियर में फंसे सभी 04 व्यक्तियों को सकुशल खोज लिया गया, जिन्हें टीम द्वारा सुरक्षित नीचे लाया गया। इनके परिजनों से बात कर कुशलता दी गई।

रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों का विवरण:-
1-हर्ष राणा पुत्र राजकुमार राणा
2-दीपक नेगी पुत्र योगेश्वर नेगी
3-नवनीत त्यागी पुत्र अरविंद त्यागी
4-आदित्य पुत्र सरवन कुमार
निवासीगण-राधेश्याम विहार फेस गाजियाबाद थाना मुरादनगर उ.प्र.

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment